Arvind Kejriwal Family Details: कहां से विधायक हैं अरविंद केजरीवाल और परिवार में कौन-कौन है?
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. आप ने इसे चुनाव से जोड़ते हुए बड़ी राजनीतिक साजिश बताया है.
Delhi CM Arvind Kejriwal Family: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें ईडी ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. ईडी ने सीएम केजरीवाल को इससे पहले पूछताछ समन भेजा था लेकिन सीएम केजरीवाल ने उसका कोई जवाब नहीं दिया था. वहीं, आज ईडी की टीम 10वें समन के साथ सीएम केजरीवाल के घर पहुंची थी.
कितना बड़ा है सीएम केजरीवाल का परिवार?
अरविंद केजरीवाल की पत्नी का नाम सुनीता केजरीवाल है, उनके पिता का नाम गोविंद राम केजरीवाल है, माता गीता देवी हैं. सीएम केजरीवाल के दो बच्चे हैं. बेटा पुलकित और बेटी का नाम हर्षिका है. बता दें कि सीएम केजरीवाल अभी नई दिल्ली विधानसभा सीट से विधायक हैं.
कितने पढ़े लिखे हैं सीएम केजरीवाल?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है. उन्होंने पहले इंडियन रेवेन्यु सर्विस (IRS) ज्वाइन किया था. इसके बाद साल 2006 में उन्होंने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ज्वाइंट कमिश्नर के पद से इस्तीफा दिया. उनका एक छोटा सा परिवार है, उनके घर में मां-बाप के अलावा उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं. बता दें कि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल IRS ऑफिसर रह चुकी हैं.
दिल्ली के 7वें मुख्यमंत्री हैं सीएम केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल दिल्ली के 7वें मुख्यमंत्री हैं. वे फरवरी 2015 से दिल्ली की सत्ता चला रहे हैं. इससे पहले वह दिसंबर 2013 से फरवरी 2014 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री भी रहे. लेकिन उनका कार्यकाल महज 49 दिनों का रहा.
2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी ने ऐतिहासिक बहुमत के साथ 70 विधानसभा सीटों में से 67 सीटें हासिल की. साल 2006 में सीएम केजरीवाल को भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी भागीदारी के लिए रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें-