Assembly Election 2023: चुनाव तारीखों की घोषणा पर अरविंद केजरीवाल का बयान- 'हमारी तैयारी पूरी', गठबंधन के सवाल पर दिया ये जवाब
MP-Rajasthan-Chhattisgarh Election 2023: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे. आप के उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही आने वाली है.
Delhi News: चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव (MP-Chhattisgarh-Rajasthan Election Date) तारीखों के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का पहला बयान आ गया है. उन्होंने कहा कि तीनों राज्यों में हमारी पार्टी की तैयारी पूरी है. हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे. आप (AAP) के उम्मीदवारों की लिस्ट जल्द ही आने वाली है. क्या गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी होगा आपको बताएंगे.
इसके अलावा, विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मतदान और मतगणना की तिथि सामने आने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पांचों राज्यों में चुनाव चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है. हम राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेंगे. पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर आम आदमी पार्टी काफी पहले से तैयारी में जुटी है. एमसी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो आप नेता पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. खास बात यह है कि इस मामले में आप नेता समझौता करने के मूड में भी नहीं दिखाई दे रहे हैं.
7, 17, 23 और 30 को होगा मतदान
दरअसल, चुनाव आयोग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान में 23 नवंबर, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होगा. विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर 2023 को आएंगे. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को मद्देनजर पांचों राज्यों के चुनाव काफी अहम माने जा रहे हैं. सियासी विश्लेषक इसे लोकसभा चुनाव से पहले सत्ता का सेमीफाइनल मान रहे हैं.