Delhi poster controversy: देश की राजधानी में पिछले दो दिनों से जारी पोस्टर विवाद पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पहली बार बोला है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि दो चार पोस्टर से मोदी (PM Narendra Modi) जी डर क्यों रहे हैं? कल एक प्रिंटिग वाले को पकड़ा. वो देश के प्रधानमंत्री हैं. ऐसा करना उनको शोभा नही देती. मेरे खिलाफ कोई लगाता है लगाए. ये जनतंत्र है.


दूसरी तरफ दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्ट लगाने और उस पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी ने सख्त ऐतराज जताया है. गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पार्टी के नेता और वर्कर्स विरोध प्रदर्शन करेंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी धरना प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान के भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की उम्मीद है. धरना प्रदर्शन की अगुवाई दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय करेंगे. 


बता दें कि बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने पर 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 100 के करीब एफआईआर भी दर्ज की है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. 


Poster Vivad: आप के खिलाफ बीजेपी का पलटवार


दिल्ली पोस्टर विवाद में आम आदमी पार्टी (AAP) की संलिप्तता सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने में कोई हर्ज नहीं है. इस मामले में आप खुलकर सामने आए. उसे सामने आने की हिम्मत दिखानी चाहिए. वहीं, बीजेपी विधायक मनजिंदर सिरसा ने दिल्ली में सीएम केजरीवाल हटाओ नारे वाले पोस्टर दिल्ली में लगवाएं. 


यह भी पढ़ेंः  Watch: कालका जी मंदिर में हुड़दंग मचाना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया ऐसा काम जिसकी हो रही है चर्चा, वीडियो वायरल