Arvind Kejriwal Health News: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर का बना खाना न मिल सके इसकी कोशिश हो रही है. बीजेपी ईडी के जरिए उनकी सेहत को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि ईडी ने कोर्ट में ये झूठ कहा कि सीएम केजरीवाल जेल में मीठी चाय पीते हैं और मिठाई खाते हैं. मंत्री ने कहा कि सीएम केजरीवाल अल्टरनेटिव शुगर का इस्तेमाल कर रहे हैं.


'सीएम केजरीवाल की जान लेने का ष्डयंत्र'


आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी सीएम केजरीवाल के खिलाफ बहुत बड़ा ष्डयंत्र रच रही है. वो अरविंद केजरीवाल की जान लेने का ष्डयंत्र रच रहे हैं. अरविंद केजरीवाल वो व्यक्ति हैं जिन्हें दिल्ली में बीजेपी हरा नहीं पाती है. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल को 30 सालों से शुगर की बीमारी है.






'हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं सीएम'


दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, "अपने शुगर के स्तर को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर दिन 54 यूनिट इंसुलिन लेते हैं. कोई भी डॉक्टर इसकी पुष्टि कर सकता है कि केवल गंभीर डायबिटीज से पीड़ित व्यक्ति ही 54 यूनिट इंसुलिन लेता है.''


आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने आगे कहा, ''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीरियस डायबिटीज की वजह से अदालत ने उनके लिए डॉक्टरों द्वारा निर्धारित भोजन की अनुमति दी है. लेकिन, बीजेपी अपने सहयोगी संगठन ईडी के जरिए उनकी सेहत खराब करने की कोशिश कर रही है, उनका घर का खाना रोकने की कोशिश कर रही है. आज ईडी ने बार-बार झूठ बोला, अफवाह फैलाई. कोर्ट में ईडी ने झूठ बोला. ईडी ने सबसे पहला झूठ बोला कि सीएम अरविंद केजरीवाल मीठी चाय पी रहे हैं और मिठाई खा रहे हैं.''


Amanatullah Khan News: कौन हैं अमानतुल्लाह खान? जिनकी दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में बढ़ीं मुश्किलें