Arvind Kejriwal Attack On BJP: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (19 अक्टूबर) को सभी मंडल प्रभारियों, मंडल अध्यक्ष और संगठन सचिव के साथ बैठक की. इस दौरान पूर्व सीएम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में किसी भी पार्टी को इतना परेशान नहीं किया गया जितना हमें किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी वालों ने विकास का काम रोककर जनता को परेशान किया.
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी का मकसद हमारी पार्टी तोड़ने का था लेकिन हमारी पार्टी एक रही. उसकी वजह आप सब लोग और हमारे कार्यकर्त्ता हैं. भारत के इतिहास में इतना किसी भी पार्टी को परेशान नहीं किया गया जितना हमें परेशान किया गया है. आपलोगों की वजह से पार्टी मजबूती से खड़ी रही. विधायकों को तो छोड़िए ये हमारे एक कार्यकर्ता को भी नहीं तोड़ पाए''
ऐसा काम तो देश के गद्दार करते हैं- केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''दिल्ली के अंदर इन्होंने नालियों के अंदर सीमेंट के बड़े बड़े ब्लॉक डाल दिए ताकि दिल्ली की जनता को परेशान किया जा सके. अपने ही शहर, अपने ही देश को बर्बाद कौन करता है. ऐसा काम तो देश के गद्दार करते हैं. इसलिए इनलोगों ने हमें जेल में डाला. दिल्ली के लोगों ने ट्रेलर देख लिया. पिछले एक साल का बीजेपी का राज दिल्ली ने देख लिया. अगर बीजेपी को पांच साल दे दिया तो ये क्या हाल करेंगे, ये लोगों ने देख लिया.''
बीजेपी ने LG का इस्तेमाल करके काम रोके- केजरीवाल
केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा, ''इन्होंने एलजी का इस्तेमाल करके काम रोके. उसी एलजी का इस्तेमाल करके ये काम करवा देते. जितने काम हमने किए हैं उससे डबल काम करवा सकते थे. जितनी सड़कें हैं, उसे चमका देते. जब हम सारे जेल में थे, उस वक्त ये दिल्ली को इतना चमका देते तो मैं जेल से आता तो मुझे पूछने वाला कोई नहीं मिलता. कहते आपकी अब जरुरत नहीं है. दिल्ली को बदनाम करने का काम यह लोग कर रहे हैं.
अच्छा काम करने की बीजेपी की नीयत नहीं- केजरीवाल
उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने की बीजेपी की ना तो नीयत है और ना ही काबिलियत है. बीजेपी ने दिल्ली के विकास कार्यों को रोकने का काम किया है. हमारा संगठन आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है. दिल्ली के अपने सभी संगठन के साथियों के साथ मुलाक़ात का जिक्र करते हुए उन्होंने सभी को शुक्रिया कहा. उन्होंने आगे कहा, ''जितने काम इन्होंने रोके हैं, जेल से आने के बाद मैं सारे काम को एक-एक कर शुरु करवा रहा हूं.
ये भी पढ़ें:
'चुनाव के लिए अगर हमें....', दिल्ली में वायु प्रदूषण पर संजय सिंह का BJP पर आरोप