Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: यूपी चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बड़ा चुनावी दाव खेला है. केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में अयोध्या को भी शामिल किया है. आज अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि तीन दिसंबर को पहली ट्रेन दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना होगी. इसके लिए आप भी अगर अप्लाई करना चाहते हैं तो ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना में हमने अयोध्या दर्शन को शामिल किया है. इसके एक बुज़ुर्ग के साथ एक और व्यक्ति भी जा सकता है. 




  • ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
    इसके लिए यात्री दिल्ली सरकार के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

  • वेबसाइट का लिंक है- https://edistrict.delhigovt.nic.in/ 

  • इस वेबसाइट पर लिंक करने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जाएंगी. उन्हें भरकर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.


तीन दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी ट्रेन


दरअसल पिछले महीने दिल्ली कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' में अयोध्या को शामिल करने को मंजूरी दी थी. इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली सरकार के तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने बताया था कि योजना के तहत पहली ट्रेन 1,000 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर तीन दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी.


सीएम केजरीवाल ने दी थी ये जानकारी
अयोध्या दौरे के दौरान ही सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि अब दिल्ली के लोग भी राम जन्म भूमि अयोध्या का दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली वासियों को वातानुकूलित रेलगाड़ियों से ले जाकर तीर्थ स्थलों पर वातानुकूलित होटलों में ठहराया जाता है. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाती है.


यह भी पढ़ें


Ajay Devgan के साथ बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी Monalisa की बिग बॉस से बदली किस्मत, जानिए भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में खास बातें


Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ के हाथों में रचेगी सोजत की ऑर्गेनिक मेहंदी, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान