Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने फेस्टिव सीजन शुरू होते ही 9 अक्टूबर को बुजुर्ग पेंशनर्स (Delhi Pensioners) को बड़ी सौगात देने का ऐलान किया. इस घोषणा के बाद दिल्ली समाज कल्याण विभाग की अलग-अलग योजनाओं के तहत पेंशन का लाभ पाने वाले लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर बार-बार नहीं काटने पड़ेंगे. इससे  संबंधित काम अब पेंशनर्स घर बैठे ही करा सकते हैं. 


दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने 9 अक्टूबर 2023 को दिव्यांग पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान 'धरोहर' ऐप (Dharohar app) लॉन्च किया. इस ऐप का लाभ उठाकर ​पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र, खाता नंबर में संशोधन या जिले का नाम घरे से ही खुद दर्ज करा सकते हैं. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले दिव्यांगों को सम्मानित किया. 


घर बैठे कराएं समस्या का समाधान


लाभार्थी अपने फोटो के साथ नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर के साथ अपना पंजीकरण भी करा पाएंगे. इस ऐप के जरिए पेंशन लाभार्थी की सूची, पेंशन की मिलने की जानकारी और पिछले तीन महीने की पेंशन की जानकारी मिल सकेगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सभी दिव्यांगों, बुजुर्गों, पेंशनर्स लाभार्थियों के साथ है. सभी के लिए हमारे पास कई योजनाएं हैं.


दिव्यांग कल्याण के लिए बनाएंगे अलग से योजना


दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद अनुकरणीय सेवा के लिए उन्होंने दिव्यांगों को भी सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आम तौर पर लोग छोटी-छोटी परेशानियों में रोने लगते हैं. इतनी बड़ी कठिनाइयों के बावजूद जो इन लोगों ने कर दिखाया है, मैं विभाग से कहूंगा कि वो इसकी संघर्ष की कहानियों को लोगों तक पहुंचाएं. इसके अलावा सीएम ने ये भी कहा कि दिल्ली सरकार के पैसों की कमी नहीं है. दिल्ली सरकार देश की एकमात्र सरकार है, जिसमें पैसे की कोई कमी नहीं है. अगर हमें दिव्यांगों के लिए नई योजनाएं बनानी पड़ी, तो हम वो काम भी करेंगे.


यह भी पढ़ें:  ED रेड के बाद अमानतुल्लाह खान पर वीरेंद्र सचदेवा का हमला, कहा- 'भ्रष्टाचार में लिप्त हैं तो जांच एजेंसियां करेगी अपना काम'