Delhi Liquor Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में अब सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को तलब किया है. सीबीआई ने 16 अप्रैल को उन्हें पेशी के लिए समन भेजा है. वहीं इस मामले को लेकर राजधानी दिल्ली में सियासत गरमा गई है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मामले पर आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोलते हुए सीएम केजरीवाल के गिरफ्तारी तक का दावा कर दिया.


वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह आम आदमी पार्टी और सीएम अरविंद केजरीवाल के बढ़ते कद से बीजेपी की बौखलाहट है. इसलिए बीजेपी जांच एजेंसियों को जबरदस्ती कार्रवाई करने पर मजबूर कर रही है और गलत मंसूबों से ऑपरेशन लोटस को सफल बनाना चाहती है. वहीं इस मामले पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शुरू से ही आम आदमी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार मामलों में संलिप्त रहे हैं. इसमें पूरी तरह से मास्टरमाइंड की भूमिका सीएम केजरीवाल निभा रहे थे, इसलिए उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए.


'मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी हो'- कांग्रेस


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के समन मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अनुज आत्रेय ने कहा कि समाजसेवी अन्ना हजारे के आंदोलन का दुरुपयोग करके इन्होंने सत्ता हासिल की. उन्होंने कहा कि आप के नेताओं के भ्रष्टाचार लगातार उजागर हो रहे हैं, यह साबित करता है कि आम आदमी पार्टी की नियत क्या है. उन्होंने कहा कि दिल्ली आबकारी मामले में पूरी तरह से सीएम केजरीवाल मास्टर माइंड हैं और इन्हीं के इशारे पर नीति के साथ खिलवाड़ और घोटाला हुआ है.


उन्होंने कहा कि सबसे पहले कांग्रेस पार्टी ने ही भ्रष्टाचार मामले में इनकी गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की थी. आज भी हमें सीबीआई से पूरी उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस भ्रष्टाचार मामले में कार्रवाई होगी और दिल्ली की जनता को इंसाफ मिलेगा.


ये नेता जाएंगे साथ


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 16 अप्रैल (रविवार) को सुबह 11 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली सरकार में पार्टी से सभी मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद भी दिल्ली सीएम के साथ रहेंगे. सीबीआई दफ्तर के आसपास सीएम केजरीवाल की पेशी के दौरान भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती होगी.


ये भी पढ़ें: CBI summons Arvind Kejriwal: AAP नेता राघव चड्ढा ने BJP पर कसा तंज, कहा- 'सपने में बस केजरीवाल आते हैं और नींद में...'