Arvind Kejriwal ED Summon: केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. यह ईडी का छठा समन है. केंद्रीय एजेंसी ने उन्हें 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है.
ईडी ने पिछले साल दो नवंबर को पहला समन जारी किया था. दूसरी बार उन्हें 21 दिसंबर को समन भेजा गया था. इस साल उन्हें चौथी बार समन किया गया है. उन्हें 3 जनवरी, 13 जनवरी और 31 जनवरी को समन किया गया था.
'राजनीति से प्रेरित'
अरविंद केजरीवाल ईडी के समन को राजनीति से प्रेरित बताते हुए पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए. उनका कहना है कि बीजेपी का मकसद आम आदमी पार्टी (आप) को खत्म करना है. साथ ही आम आदमी पार्टी कहती रही है कि लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश है.
सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान
समन को लेकर 9 फरवरी को ही अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि तुम जितने समन भेजोगे, हम उतने स्कूल बनायेंगे. आप अपना धर्म करो, हम अपना धर्म निभायेंगे.
सीएम केजरीवाल के एजेंसी के सामने पेश नहीं होने पर पिछले दिनों ईडी ने कोर्ट का रुख किया था. ईडी की शिकायत पर कोर्ट ने केजरीवाल को समन जारी कर 17 फरवरी को पेश होने को कहा है. अदालत ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल प्रथम दृष्टया इसका अनुपालन करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और आप नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों वरिष्ठ नेता इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावा ईडी आम आदमी पार्टी (AAP) के संचार प्रभारी विजय नायर और कुछ कारोबारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
अजय माकन को लेकर कांग्रेस का बड़ा फैसला, अब इस भूमिका में दिखेंगे