Delhi: Dry Day के नियमों में दो बड़े बदलाव, 24 नवंबर और क्रिसमस के लिए केजरीवाल सरकार ने किया ये एलान
Guru Teg Bahadur News: गुरु तेग बहादुर ने हिंदू धर्म को बचाने के लिए मुगल शासक औरंगजेब से सीधी टक्कर ली थी. लोगों के बीच 'हिंद की चादर' के नाम से भी लोकप्रिय हैं.
Delhi News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने बुधवार को बड़ा एलान किया है. सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की ओर जारी बयान में कहा गया है कि गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस (Guru Tegh Bahadur Martyrdom Day) को दिल्ली में ड्राई डे (Dry Day) के रूप में मनाया जाएगा. यानी अब हर साल 24 नवंबर को राजधानी में ड्राई डे रहेगा. जबकि 25 दिसंबर को क्रिसमस डे होने के बावजूद ड्राई डे नहीं होगा. दिल्ली सरकार उत्पाद विभाग पहले की इसकी घोषणा की थी.
अरविंद केजरीवाल सरकार के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में ड्राई डे रहेगा. यानी उस दिन देश की राजधानी में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. साथ ही दुकानें बार और पब बंद रहेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि क्रिसमस पर ड्राई दे नहीं रहेगा. इसको लेकर एक्साइज डिपार्टमेंट ने जरूरी घोषणा ने पहले ही कर दी थी. एक्साइड डिपार्टमेंट की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर के बदले 24 नवंबर यानी गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस को शराब की दुकानें बंद रहेंगी. बता दें कि 29 सितंबर 2023 को जारी अपने आदेश में आबकारी विभाग ने अक्टूबर-दिसंबर के दौरान छह ड्राई डे घोषित किए गए थे, जिसमें 25 दिसंबर भी शामिल था. ताजा आदेश में क्रिसमस के दिन ड्राई डे नहीं रखने का फैसला लिया गया है.
हिंदू धर्म को बचाने के लिए मुगलों से ली थी सीधी टक्कर
बता दें कि 24 नवंबर 2023 को सिखों के नौवें गुरू गुरू तेग बहादुर सिंह का शहीदी दिवस मनाया जाएगा. गुरु तेग बहादुर का जन्म पंजाब के अमृतसर में 21 अप्रैल, 1621 को माता नानकी और सिखों के छठे गुरु, गुरु हरगोबिंद के यहां हुआ था. गुरु तेग बहादुर, गुरु हरगोबिंद साहिब के सबसे छोटे बेटे थे. गुरु तेग बहादुर लोगों के बीच 'हिंद की चादर' के नाम से भी लोकप्रिय हैं. उन्होंने हिंदू धर्म को बचाने के लिए मुगल शासक औरंगजेब से सीधी टक्कर ली थी.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply