Delhi News: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र स्थित गुरु रविदास मार्ग को नया स्वरूप देकर उसका कायाकल्प किया जाएगा. इस कार्य की शुरुआत आज पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने की. इसके तहत गुरु रविदास मार्ग के सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण का काम कर इसे नया स्वरूप दिया जाएगा.
पीडब्लूडी मंत्री आतिशी ने बताया कि गुरु रविदास मार्ग के सौंदर्यीकरण के अन्तर्गत फुटपाथ को रिपेयर कर यूजर फ्रेंडली बनाया जाएगा. साथ ही सर्विस रोड को भी नया स्वरूप दिया जाएगा. वहीं, शानदार पौधों के जरिए सड़क की खूबसूरती बढ़ाई जाएगी.
गुरु रविदास मार्ग बनेगी कालकाजी विधानसभा की पहचान
उन्होंने कहा कि गुरु रविदास मार्ग कालकाजी विधानसभा के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त सड़कों में से एक है. रोजाना लाखों लोग आवागमन के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में सड़क को नया स्वरूप मिलने से लाखों लोगों को फायदा होगा. इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण-सौंदर्यीकरण के बाद कालकाजी विधानसभा की कई कॉलोनियों की मुख्य सड़क से इंटर-कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. ये खूबसूरत सड़क इस विधानसभा की पहचान बन जाएगी.
‘मिशन मोड’ में काम कर रही सरकार
आतिशी ने कहा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्त्व में दिल्ली की सड़कों को को बेहतर बनाने के लिए सरकार ‘मिशन मोड’ में काम कर रही है.' कालकाजी की जनता ने सीएम केजरीवाल को बहुत प्यार और सम्मान दिया है, जिसे वे गुरु रविदास मार्ग को वर्ल्ड क्लास बना कर जनता को लौटा रहे हैं.
पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि यह महत्वपूर्ण मार्ग तकरीबर 4 किलोमीटर लंबी है. यह मां आनंदमई मार्ग और महरौली-बदरपुर रोड को भी जोड़ने का काम करती है. जिस वजह से हर दिन बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें आवागमन के दौरान सुंदर, सुरक्षित सड़क मार्ग होने का वर्ल्ड क्लास अनुभव देने के लिए इस मार्ग के नए स्वरूप का काम शुरू किया गया है.