Delhi Roads: एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, रोहिणी के इन 11 सड़कों की बदलेगी तस्वीर
Delhi roads Renovation work: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने के मुताबिक रोहिणी इलाके के लगभग 11 सड़कों के मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जाएगा.
Delhi Roads Beautification Work: दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों के मरम्मत और सौंदर्यीकरण को लेकर सरकार द्वारा अनेक ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. शिक्षा और पीडब्ल्यूडी मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रही मंत्री आतिशी ने इस बात की जानकारी दी कि दिल्ली के रोहिणी इलाके के लगभग 11 सड़कों के मरम्मत कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा. जर्जर हो चुके इन सड़कों से यात्रियों को काफी असुविधा होती है. इसके अलावा, आये दिन लोग सड़क दुर्घटनाओं का भी शिकार होते हैं. उन्होंने कहा है कि बहुत जल्द इन सड़कों के रिपेयरिंग कार्य को शुरू कर पूरा कर लिया जाएगा.
दरअसल, सितंबर 2023 में देश की राजधानी दिल्ली में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार ने भी अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. इसको लेकर सड़कों के मरम्मत कार्य और सौंदर्यीकरण को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. पिछले कुछ समय में दिल्ली के कई इलाकों की तस्वीर बदल चुकी है. अब इसी कड़ी में मंत्री आतिशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस काम को निर्धारित समय में पूरा करने की हिदायत दी है.
इन सड़कों का होगा उद्धार
पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी क्षेत्र के लगभग 7 किलोमीटर की 11 सड़कों पर मरम्मत कार्य को आगामी कुछ दिनों में पूरा किया जाएगा. जिन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होना है उनमें रोहिणी सेक्टर 14 के रिंग रोड से महेश्वरी अपार्टमेंट तक, रोहिणी सेक्टर 4 के बाबोसा चौक से तुलसी अपार्टमेंट तक, रोड सेक्टर 9 के अहिंसा मार्ग व इंटरनल रोड, रोहिणी सेक्टर 20 के पॉकेट -14 से पॉकेट C-1 और पॉकेट 10 से पॉकेट डी-4 तक और रोहिणी के सेक्टर 21 के पॉकेट 8 से पॉकेट 9 तक व पॉकेट बी2 से पार्क तक, पॉकेट 13 से पॉकेट 9 और पॉकेट 5 से पॉकेट 6 तक की रोड की मरम्मत कार्य को बेहद कम समय में पूरा किया जाएगा.