Delhi News: कोरोनो से पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता से जुड़ी अब आई ये खबर
दिल्ली में कोरोना के मामलों की तो यहां अब हर दिन 50 से 55 मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब तक दिल्ली में इस महामारी की वजह से करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Delhi News: कोरोना वायरस महामारी ने दिल्ली समेत पूरे देश में तबाही मचाई. वहीं एक बार फिर कई राज्यों में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. इस बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण एवं महिला व बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान 21,235 परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई. सरकार की तरफ इन परिवारों को 50-50 हजार रुपये की एकमुश्त वित्तीय सहायता दी गई.
दिल्ली में इतने हजार लोगों ने कोरोना से गंवाई जान
दिल्ली में कोरोना के मामलों की तो यहां अब हर दिन 50 से 55 मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब तक दिल्ली में इस महामारी की वजह से करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बतादें कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने एलान किया था कि कोविड 19 मुख्यमंत्री परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत कोविड से पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की जाएगी.
पिछले 24 घंटों में आए इतने मामले
अगर बात करें कोरोना के नए मामलों की तो पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 56 नए मामले सामने आए हैं. वहीं करीब 44 मरीज इस महामारी से ठीक हुए हैं. इसके अलावा यहां एक्टिव केस की संख्या 397 है. राजधानी में कोरोना के ज्यादा मामले नहीं हैं लेकिन पिछले कुछ समय के मुकाबले अब यहां मामलों में इजाफा होता देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें
Delhi News: सीएम केजरीवाल ने की ‘दिल्ली की योगशाला’ की शुरुआत, इस नंबर पर मिसकॉल कर पाएं सलाह