Delhi Government New Scheme: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए सीएम केजरीवाल की नई पहल, इस विभाग में ऑनलाइन व्यवस्था बढ़ाने पर जोर
Smartphone Technology: अब दिल्ली के आंगनबाड़ी केंद्रों में स्मार्टफोन तकनीकी के जरिए व्यवस्थित और विकसित करने पर जोर दिया जाएगा.
Good news for Delhi Anganwadi workers: दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी में अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centres) पर पूरी तरह ऑनलाइन व्यवस्था को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा वहां काम करने वाले कर्मचारियों को स्मार्टफोन (Smartphone Technology) उपलब्ध कराने की एक नई योजना प्रारंभ की गई है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर ज्यादातर काम रजिस्टर पर या ऑफलाइन देखने को मिलता है, लेकिन स्मार्टफोन के माध्यम से अब तकनीकी तौर पर केंद्रों की व्यवस्थाओं और विकसित करने पर जोर दिया जाएगा. इस ऑनलाइन व्यवस्था के साथ ही कर्मचारी बच्चों पर भी अच्छी तरह से ध्यान देने में सक्षम हो सकेंगे.
दिल्ली सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर पारदर्शी और बेहतर व्यवस्था के उद्देश्य कर्मचारियों को स्मार्टफोन वितरण करने की शुरुआत की है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा 2019 में इस योजना को प्रारंभ किया गया था. अब इस योजना के माध्यम से कई ऐसे विषय हैं जिनको बेहतर करने का लक्ष्य रखा गया है. केजरीवाल सरकार की इस पहल से आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के पोषण की पूरी सटीक जानकारी मिल सकेगी और उनके रिकॉर्ड को भलीभांति मेंटेन किया जा सकेगा. जबकि इससे पहले रजिस्टर पर उस रिकॉर्ड को मेंटेन करने में अनेक चुनौतियां का भी सामना करना पड़ता था. बच्चों के स्वास्थ संबंधित जानकारियों को भी स्मार्टफन पर रिकॉर्ड किया जा सकेगा जो पहले की तुलना में काफी सरल और सुविधाजनक होगा.
रिकॉर्ड और दस्तावेज मेंटेन करना होगा आसान
आंगनबाड़ी केंद्रों पर राज्य सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में इस स्मार्ट फोन के माध्यम से जानकारी मिल सकेगी. इसके अलावा, ऑनलाइन व्यवस्था विकसित होने से कर्मचारियों को दूसरे विभागों की भी जानकारी मिल सकेगी. इंटरनेट कनेक्टिविटी की वजह से अन्य कार्यों में भी समय बचेगा और वर्तमान के भागमभाग में आंगनबाड़ी केंद्र भी अब तेजी से आगे बढ़ सकेगा. कर्मचारियों के भी सभी प्रकार के रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण दस्तावेज को भलीभांति मेंटेन किया जा सकेगा.
तेजी से स्मार्टफोन उपलब्ध कराने पर जोर
देश की राजधानी दिल्ली में 10,750 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जहां पर 2019 के बाद तेजी से कर्मचारियों को स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है. प्रतिवर्ष इसके लिए करोड़ों का फंड आवंटित किया जाता है. इसके माध्यम से बीते वर्षो की तुलना में अब आंगनबाड़ी केंद्रों की व्यवस्था बदलती हुई दिखाई दे रही है. रिकॉर्ड मेंटेन के साथ-साथ कर्मचारियों के कार्यों में भी पारदर्शिता देखने को मिल रही है.