दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड (डीएएमबी) और कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) के अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक हुई. इस बैठक में दिल्ली सरकार ने राजधानी की मंडियों के विकास के लिए 476.89 करोड़ रुपये का बजट पारित किया. इस बजट में आजादपुर के लिए 175 करोड़ रुपये से अधिक का बजट शामिल किया गया है जो शहर की बड़ी मंडी है.


दिल्ली सरकार द्वारा पारित किए गए 476 करोड़ 89 लाख रुपये के बजट में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मंडियों का विकास होगा. जिसमें कृषि उपज मंडी समिति और दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड ने आजादपुर को लगभग 178.73 करोड़ रुपये, गाजीपुर में फल और सब्जी मंडी को 13.34 करोड़ रुपये, गाजीपुर में एफपी और ईएमसी को 13.96 करोड़ रुपये, फूल बाजार को 8 करोड़ रुपये, एपीएमसी केशोपुर को 18.91 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
 
इस बैठक के बारे में अधिक जानकारी देते हुए गोपाल राय ने कहा टिकरी खामपुर थोक मंडी के विकास के साथ-साथ गाजीपुर की फल और सब्जी मंडी और पोल्ट्री मार्केट का विकास किया जाएगा. इसके साथ-साथ गाजीपुर फूल बाजार का नवीनीकरण भी किया जाएगा, जिसके लिए 303 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार मंडियों में विकास, विस्तार और बेहतर बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है.


Delhi Metro News: अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से कूदने वाली महिला की इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस ने कही ये बात
 
गोपाल राय ने इस बैठक को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- दिल्ली के सभी मंडियों के विकास एवं नवीनीकरण को लेकर विभाग के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मंडियों के विकास के लिए 476 करोड़ 89 लाख का बजट पारित हुआ, जिसमें आजादपुर मंडी के किसान भवन का नवीनीकरण होना है और सभी मंडियों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.


Delhi News: लेडी श्रीराम कॉलेज ने डॉ अंबेडकर पर बोलने के लिए भाजपा नेता को भेजा आमंत्रण किया रद्द, जानें वजह