Delhi Govt Women Driving Training Scheme: दिल्ली में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई योजना चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार (Delhi Government) की तरफ से महिलाओं को ड्राइविंग सीखने के लिए एक नई योजना शुरू की गई है. इसके माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जो भी महिलाएं ड्राइविंग प्रशिक्षण के लिए इच्छुक हैं, उन्हें केजरीवाल सरकार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है. इस योजना के मुताबिक सरकार लगभग 50 प्रतिशत प्रशिक्षण की फीस का भुगतान स्वयं करेगी. यह प्रशिक्षण दिल्ली के लोनी, सराय काले खां, बुराड़ी और सरकार की ओर से स्थापित अन्य इनहाउस ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र से होगा.


ड्राइविंग सीखने की इच्छुक महिलाओं को इसके माध्यम से सहायता राशि प्रदान की जाएगी. प्रशिक्षण केंद्रों पर निर्धारित फीस का 50 प्रतिशत दिल्ली सरकार की ओर से दिया जाएगा, जिसमें अनुमान राशि लगभग 4800 रुपये तय की गई है. इसमें जो भी महिलाएं आत्मनिर्भर होकर ड्राइविंग के माध्यम से अपनी आजीविका को भी चलाना चाहेंगी, उन्हें इस सहायता राशि से ड्राइविंग सीखने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही अपने दैनिक कार्यों के लिए भी सहायता राशि से वह ड्राइविंग सीख सकेंगी.


आधिकारिक वेबसाइट पर करना होगा आवेदन


ड्राइविंग सीखने के लिए जो भी महिलाएं इच्छुक होंगी, वह दिल्ली सरकार के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करेंगी. इसके लिए दिल्ली का निवासी होना आवश्यक है. सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सही विवरण के साथ आवेदन करना होगा. फिर आवेदन करने वालों में से प्रशिक्षण देने वाले लोगों की सूची तैयार की जाएगी. इसके साथ ही दिल्ली सरकार की ओर से स्थापित प्रशिक्षण केंद्रों पर ट्रेनिंग के लिए उन्हें 50 प्रतिशत सहायता धन राशि प्रदान की जाएगी. इस तरह आप दिल्ली सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- Delhi Politics: सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री बनाए जाने के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, LG को लिखा पत्र, जानें वजह