Delhi: सीएम केजरीवाल सरकार की अनोखी पहल, अब दुनिया भर के लोग जान पाएंगे दिल्ली एजुकेशन मॉडल की कहानी
Delhi Education: दिल्ली के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री आतिशी ने यूट्यूब सीरीज को लेकर कहा कि इस पहल के दम पर हम सुरक्षित भविष्य की कल्पना कर सकते हैं.
![Delhi: सीएम केजरीवाल सरकार की अनोखी पहल, अब दुनिया भर के लोग जान पाएंगे दिल्ली एजुकेशन मॉडल की कहानी Arvind Kejriwal government unique initiative now people around world know Delhi Education Model story ann Delhi: सीएम केजरीवाल सरकार की अनोखी पहल, अब दुनिया भर के लोग जान पाएंगे दिल्ली एजुकेशन मॉडल की कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/7e433258220fa3a12e6d4b50a13320dd1678693342584645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Education Model News: दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के शिक्षा नीति ने देश के साथ-साथ दुनिया को भी अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया है. दिल्ली सरकार द्वारा अपने एजुकेशन मॉडल को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. दरअसल, दिल्ली सरकार में नवनियुक्त शिक्षा मंत्री आतिशी ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था पर आधारित एक यूट्यूब सीरीज लॉन्च किया है जो दिल्ली की बदलती शिक्षा व्यवस्था से देश दुनिया को परिचित कराएगा. दिल्ली सरकार द्वारा जारी हुआ यह वीडियो हैप्पीनेस करिकुलम पर आधारित है. यूट्यूब सीरीज के जरिए दुनिया को दिल्ली की बदलती शिक्षा व्यवस्था और शिक्षा के उद्देश्य को आसानी से जानने का मौका मिलेगा.
यूट्यूब सीरीज लॉन्च को लेकर दिल्ली की नवनियुक्त शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, यह पहल बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी, इसके माध्यम से हम सुरक्षित भविष्य की कल्पना कर सकते हैं. साथ ही जीवन जीने के मकसद का भी नई पीढ़ी को पता चल सकेगा. हम अपनी शिक्षा नीति के माध्यम से बच्चों के भविष्य को संवारने के साथ-साथ उन्हें एक अच्छा इंसान भी बना रहे हैं. इस दिशा में यूट्यूब सीरीज दुनिया के लाखों लोगों तक पहुंचकर शिक्षा के सही उद्देश्य को बताने का काम करेगी."
सियासत का केंद्र रहा दिल्ली का शिक्षा मंत्रालय
बता दें कि दिल्ली के शिक्षकों को विदेश में ट्रेनिंग भेजने की बात हो या फिर शिक्षक पदों पर भर्ती अथवा वेतन से जुड़े विषय सहित अन्य मामलों को लेकर दिल्ली सरकार और एलजी आमने-सामने खड़े नजर आते हैं. बड़े-बड़े मंचों से जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बदलती शिक्षा व्यवस्था पर अपनी पीठ थपथपाई, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली के शिक्षा विभाग के विभिन्न पदों पर भर्ती न करने और वेतन समय पर ना देने का आरोप भी लगाया. बीजेपी नेता तो यह भी दावा कर रहे हैं कि बहुत शिक्षा विभाग में भी बड़ा घोटाला बहुत जल्द सामने उजागर किया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)