Lake In Delhi: दिल्ली के द्वारका (Dwarka) में दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) ने एक नई झील तैयार की है. यह झील भूजल स्तर को भी बढ़ावा देगी. दिल्ली को लेक सिटी में बदलने की सरकार की योजना भी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि दिल्ली में ऐसे 26 लेक और 380 वॉटरबॉडी बनाने की योजना पर काम जारी है. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से द्वारका सेक्टर-16 में तैयार नई झील सात एकड़ एरिया में फैली हुई है. द्वारका वाली झील में अभी पानी पूरी तरह भरा नहीं है. डीजेबी के अनुसार पप्पन कलां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से ट्रीट हो रहे पानी से इस झील को भरा जा रहा है.
एक जानकारी के अनुसार रोज 5 मिलियन ट्रीटेट पानी से बढ़ाकर इसकी मात्रा 10 मिलियन ट्रीटेड पानी कर दी गई है. सिर्फ सात महीने में यह झील तैयार की गई है. डीजेबी के मुताबिक ट्रीटेट पानी को इस झील में डालने से पहले उसे दो प्राकृतिक तरीकों से फिल्टर किया जाता है. दिल्ली में अधिक से अधिक झीलों का निर्माण होने से भूजल स्तर को भी बढ़ावा मिलेगा.
23 झीलों को किया जाएगा पुनर्जीवित
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली को झीलों का शहर बनाने के पहले चरण में दिल्ली सरकार की ओर से 250 जलाशयों और 23 झीलों को पुनर्जीवित किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत रोहिणी, तिमारपुर आदि की झीलें भी जल्द तैयार हो जाएंगी. झीलों के आसपास बेहतर पेड़ पौधे और फुलवारी भी लगाई जाएगी.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने क्या ये ट्वीट
इसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा, "आज पप्पनकलां लेक का दौरा किया. ये एक बेहद शानदार प्रयोग है. इसमें एक साल से पानी डाला जा रहा है, जिससे यहां जमीन में सवा 6 मीटर पानी का स्तर बढ़ गया है, दिल्ली में हम ऐसी कुल 26 लेक और 380 वॉटरबॉडी बना रहे हैं. उम्मीद है कि इससे पानी की समस्या के समाधान में मदद मिलेगी.