Delhi: केजरीवाल सरकार का फैसला- रेलवे के आवासीय भवन और कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग बनाने का रास्ता साफ
Delhi News: आप सरकार ने पश्चिमी रेलवे के बहुमंजिला आवासीय भवन के निर्माण का रास्ता साफ किया. कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट में बाधक बन रहे पेड़ों के ट्रांसप्लांटेशन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी.
![Delhi: केजरीवाल सरकार का फैसला- रेलवे के आवासीय भवन और कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग बनाने का रास्ता साफ Arvind Kejriwal govt decision clears railway residential building and common central secretariat building Delhi: केजरीवाल सरकार का फैसला- रेलवे के आवासीय भवन और कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग बनाने का रास्ता साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/4e024047fff340d5c95078178c275e901691037801649645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Latest News: सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने अरकपुर बाग मोची में बनने वाले पश्चिमी रेलवे के बहुमंजिला आवासीय भवन के निर्माण का रास्ता साफ कर दिया है. केजरीवाल सरकार ने 96 पेड़ों को हटाने के उत्तर रेलवे के अनुरोध को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट के लिए कोई भी पेड़ नहीं काटा जाएगा और सभी 96 पेड़ों को शकूरबस्ती के पास चयनित स्थल पर प्रत्यारोपित किया जाएगा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रहित में प्रस्ताव को मंजूरी देकर परियोजना का रास्ता साफ कर दिया. प्रस्ताव को इस शर्त पर मंजूरी दी है कि उत्तर रेलवे योजना के अनुसार 96 मौजूदा पेड़ों का प्रत्यारोपण और 960 नए पौधे लगाएगा.
दिल्ली सरकार से उत्तर रेलवे ने मोती बाग के पास के स्थान पर कुल 162 पेड़ों में से 96 पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने का अनुरोध किया था. इसके बाद उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ वन विभाग के अधिकारियों ने परियोजना स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया.
Delhi: दिल्ली के असली 'बॉस' पर संग्राम के बीच विधानसभा सत्र को लेकर बड़ी खबर, पढ़ें पूरी जानकारी
इसके साथ ही सीएम ने कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग के निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर कर दिया है. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को प्रोजेक्ट में बांधक बन रहे 107 पेड़ों को ट्रांसप्लांट करने या हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. अशोक रोड पर बनाई जा रही कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग के निर्माण कार्य में अब तेजी आ सकेगी. इसमें केंद्र सरकार के प्रशासनिक कार्यालय होंगे. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) ने साइट पर बिल्डिंग निर्माण के चलते प्रभावित 107 पेड़ों को हटाने व ट्रांसप्लांट करने का प्रस्ताव दिया था. सीएम अरविंद केजरीवाल ने उस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी देकर प्रोजेक्ट का रास्ता साफ कर दिया. संबंधित एजेंसी को 107 पेड़ों को हटाने व ट्रांसप्लांट करने की एवज में 1070 नए पौधे लगाने की शर्त का कड़ाई से पालन करना होगा.
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का कार्य जोरों से चल रहा है और सभी केंद्रीय प्रशासनिक कार्यालयों के लिए एक बिल्डिंग की जरूरत है. इसलिए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरिएट बिल्डिंग बनाई जा रही है. इसकी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय हित में पेड़ों के ट्रांसप्लांटेशन के काम में तेजी लाने की मंजूरी दे दी. इससे अब सीपीडब्ल्यूडी को साइट पर निर्माण गतिविधि को समय पर पूरा करने में मदद मिलेगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)