Delhi News: दिल्ली के ग्रीन पार्क स्थित मल्टी लेवल पार्किंग का एक हिस्सा ढह जाने की घटना में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले में 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपनी होगी. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जनता की जान के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी द्वारा नगर निगमत की तरफ से ग्रीन पार्क में तथाकथित मॉडर्न मल्टी कार पार्किंग बनाई गई थी. पिछले साल नवंबर में उसका उद्घाटन हुआ. एक साल के अंदर अदंर वो पार्किंग टूट गई. ये तो भगवान की कृपा है कि वहां पर लोग नहीं थे, वरना बहुत बड़ा हादसा होता. लेकिन वहां जो गाड़ियां खड़ी थी वो गाड़ियां टूट गईं.
डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया कि बीजेपी पैसा-पैसा करती रहती है और जब पैसा मिलता है तो वो भ्रष्टाचार में लगाती है. उन्होंने दावा किया कि इस पार्किंग को बनाने में भ्रष्टाचार हुआ है. लापरवाही और गलतियां हुई हैं. ये बहुत गंभीर मामला है. दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इसकी जांच के आदेश दिए हैं.
डायरेक्टर लोकल बॉडीज को आदेश दिया है कि 15 दिनों के अंदर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर चीफ से इसकी जांच कराएं. ये पता लगाया जाए कि पार्किंग को बनाने में क्या खामियां थीं और कौन लोग इसके लिए जिम्मेदार थे और उनके खिलाफ क्या कार्रवाई की जा सकती है.
बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल और केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने एसडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पिछले साल नवंबर में इस स्वचालित स्टैक पार्किंग सुविधा का उद्घाटन किया था.
Delhi Air Pollution: बदतर हो चुकी दिल्ली की एयर क्वालिटी से जुड़ी आई है ये राहत की खबर
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना योजना को लेकर CM केजरीवाल ने पीएम मोदी से की ये अपील