Arvind Kejriwal On Donald Trump: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी चरम पर है, लेकिन उसकी गूंज अब दिल्ली में भी सुनाई देने लगी हैं. दरअसल, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने देश के मदाताओं से वादा किया है कि अगर वो इस बार राष्ट्रपति का चुनाव जीते तो बिजली की दरें आधी कर देंगे.


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लपक लिया. उन्होंने एक्स पोस्ट पर ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए कहा कि अब अमेरिका में भी 'फ्री की रेवड़ी'.






ये है डोनाल्ड ट्रंप का बयान


अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी कैंपेन के दौरान कहा था, "मैं चुनाव जीतने के 12 महीनों के अंदर ऊर्जा और बिजली की कीमत आधी कर दूंगा. अपने पर्यावरण संबंधी वादों को गंभीरता से लेंगे और उससे संबंधित परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाएंगे. अमेरिका में पावर जनरेशन क्षमता को जल्दी से दोगुना कर देंगे. इससे मुद्रास्फीति कम होगी. अमेरिका और मिशिगन फैक्ट्री बनाने के लिहाज दुनिया में सबसे अच्छी जगह बनेंगे.."


'दुनिया देती है फ्री रेवड़ी पर ध्यान' 


अमेरिकी चुनाव में बिजली बिल हाफ करने को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के बयान का जिक्र आप सांसद राघव चड्ढा ने भी शुक्रवार को अपने एक्स पोस्ट में किया है. उन्होंने लिखा है, "ट्रंप द्वारा बिजली बिलों पर 50 प्रतिशत छूट देने से पता चलता है कि कैसे अरविंद केजरीवाल ने विश्व स्तर पर शासन के लिए मानक स्थापित किए हैं! उनका शासन मॉडल सस्ती बिजली, मुफ्त पानी, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और निशुल्क विश्व स्तरीय शिक्षा सही मायने में लोक कल्याण का एक शानदार उदाहरण है. दुनिया इस पर ध्यान देती है."


ये भी पढ़ें: दिल्ली में गठबंधन को लेकर AAP के ऐलान पर कांग्रेस का जवाब, देवेंद्र यादव बोले- 'जो माहौल बन रहा है, उससे...'