Delhi News: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ (Priyanka Kakkar) ने इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस (Indian National Developmental Inclusive Alliance) की मुंबई बैठक समाप्त होने के बाद अपने दो दिन पहले के बयान को फिर दोहराया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं. इस बार उन्होंने ये बात सशर्त कही है. उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है. ये बात प्रियंका कक्कड़ ने एबीपी लाइव के सीधा सवाल कार्यक्रम के दौरान पूछे गए एक सवाल के जवाब में एक बार फिर अपने पुराने बयान पर कायम दिखीं.
दो दिन पहले यानी इंडिया (I.N.D.I.A.) की मुंबई बैठक शुरू होने से ठीक पहले आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह सीएम अरविंद केजरीवाल को पीएम उम्मीदवार के तौर पर देखना चाहती हैं. उनमें पीएम बनने की सारी योग्यता है. अपने बयान के पीछे उन्होंने तक देते हुए कहा था कि कमरतोड़ महंगाई में भी दिल्ली में सबसे कम महंगाई है. यहां मुफ्त पानी, मुफ्त शिक्षा है. मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थयात्रा योजना लागू है. इन सबके बाद भी सरकार के पास सरप्लस बजट है.
'दिल्ली के CM का मकसद देश को बचाना है'
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा था, 'अरविंद केजरीवाल का मकसद देश को बचाना है, पीएम बनना नहीं. वह देश को बदहाली से बचाने के लिए 'इंडिया' (I.N.D.I.A.) गठबंधन में शामिल हुए हैं. PM कौन बनेगा, ये INDIA गठबंधन के दल मिलकर आपस में तय करेंगे.'
'PM के रेस में नहीं हैं अरविंद'
तीन दिन पहले आप सांसद राघव चड्ढा ने एएनआई से बातचीत में इसी मसले पर कहा था कि, 'मैं पार्टी की ओर से कहना चाहता हूं कि आप पीएम पद की महत्वाकांक्षाओं के लिए I.N.D.I.A. में शामिल नहीं हुई है. अरविंद केजरीवाल भारत के प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं है.'
यह भी पढ़ें: Opposition Parties Meet: I.N.D.I.A की 4 कमेटियों का ऐलान, AAP नेता संजय सिंह बोले- 'सीट शेयरिंग पर भी...'