Arvind Kejriwal Hatao Poster Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में पोस्टर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले कथित तौर पर आम आदमी पार्टी ने मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर दिल्ली भर में लगवाए, जिस पर राजनीति गरमाई और अब दिल्ली बीजेपी की तरफ से अरविंद केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर पर जारीकर्ता का नाम दिल्ली बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का दिया गया है.


दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ पोस्टर के जवाब में अरविंद केजरीवाल हटाओ (Arvind Kejriwal Hatao Posters) के पोस्टर लगाए गए हैं. अब दिल्ली के लुटियन जोन के मंडी हाउस के पास सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी विवादित पोस्टर मिला है. इस पोस्टर में निवेदक की जगह बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा (Majinder Singh Sirsa) का नाम है. 


दिल्ली के कुछ इलाकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगे पोस्टर्स पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई ने अब आप और बीजेपी के बीच सियासी रंग ले लिया है. यही वजह है कि बुधवार को पीएम के खिलाफ पोस्टर सामने आने के बाद गुरुवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी पोस्टर लगे मिले हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लगे पोस्टर पर नीचे निवेदक में मजिंदर सिंह सिरसा नाम लिखा है. जबकि पीएम के खिलाफ लगे पोस्टर में न तो निवेदक का नाम था न ही प्रिंटर्स का. 


'आदमी सच बोलता है तो उसे डर नहीं लगता'


दिल्ली में पोस्टर वार को लेकर बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान और रिश्वतखोर इंसान हैं. उन्होंने हर चीज में पैसे लिए और घोटाला किया. आदमी जब झूठ बोलता है तो अपना नाम छुपाता है, इसलिए आप ने बिना नाम के साथ पोस्टर जारी किए, लेकिन मैंने अपने नाम के साथ दिल्ली में पोस्टर जारी की है. अरविंद केजरीवाल हटाओ दिल्ली बचाओ. जब आदमी सच बोलता है तो उसको डर नहीं लगता.


पोस्टर को लेकर आप और बीजेपी आमने-सामने


दिल्ली में पहले पीएम और अब सीएम को हटाओ पोस्टर ने नये सिरे से सियासी बहस को भी जन्म दे दिया है. यह मसला अब यहीं पर थमने वाला है नहीं है. ऐसा इसलिए कि पोस्टर विवाद को लोकसभा चुनाव 2024 से जोड़कर देखा जाने लगा है. खास बात यह है कि देश की राजधानी में यह विवाद बेनामी पोस्टर के खिलाफ कार्रवाई वजह से पैदा हुई थी, जो आप बनाम बीजेपी की सियासी लड़ाई में तब्दील हो गई है. इस मुहिम में लीड कौन लेगा, यह अभी दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन आम आदमी पार्टी ने गुरुवार से मोदी हटाओ देश बचाओ अभियान की शुरुआत करने का ऐलान एक दिन पहले कर दिया था. आप की इस मुहिम की अगुवाई दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय करेंगे.  


यह भी पढ़ेंः AAP आज से करेगी 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' अभियान की शुरुआत, 6 लोगों की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने क्यों किया इसका ऐलान