Arvind Kejriwal News: 'अरविंद केजरीवाल के जीवन के...', दिल्ली के CM की हेल्थ रिपोर्ट जारी होने के बाद भड़के संजय सिंह
Arvind Kejriwal Health News: संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट जेल प्रशासन एक नहीं कई बार जारी कर चुका है. इससे आप ये साबित कर रहे हैं कि उनके हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
![Arvind Kejriwal News: 'अरविंद केजरीवाल के जीवन के...', दिल्ली के CM की हेल्थ रिपोर्ट जारी होने के बाद भड़के संजय सिंह Arvind Kejriwal Health AAP MP Sanjay Singh attacks Tihar Jail administration and BJP for releasing AAP Chief Delhi CM health report Arvind Kejriwal News: 'अरविंद केजरीवाल के जीवन के...', दिल्ली के CM की हेल्थ रिपोर्ट जारी होने के बाद भड़के संजय सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/15/327ab76308212f438c10b95b28edfeec1721029532652489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Health Condition: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक दिन पहले आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर जेल में केजरीवाल के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. वहीं अब जेल प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के दावों का खंडन करते हुए अरविंद केजरीवाल का हेल्थ अपडेट जारी किया है. केजरीवाल का हेल्थ अपडेट आते ही एक बार फिर संजय सिंह ने बीजेपी और तिहाड़ जेल प्रशासन पर हमला बोला है.
आप सांसद संजय सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "पहली बात किसी भी मरीज की हेल्थ रिपोर्ट सार्वजनिक करना कानूनी अपराध है. ऐसे में एक मुख्यमंत्री की हेल्थ रिपोर्ट जेल प्रशासन एक नहीं कई बार जारी कर चुका है. इससे आप ये साबित कर रहे हैं कि आप अरविंद केजरीवाल के हेल्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उनके जीवन के साथ खिलवाड़ करने के लिए गहरी साजिश रच रहे हैं."
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, "Making the medical report of any patient public is an offence. Several times the jail administration has made the medical report of the CM of Delhi public. This proves that a conspiracy is being hatched to play with the life of Arvind… pic.twitter.com/8YD9eI8SKb
— ANI (@ANI) July 15, 2024
संजय सिंह ने और क्या आरोप लगाया?
संजय सिंह ने केजरीवाल की हेल्थ रिपोर्ट दिखाते हुए कहा, "चलो अच्छा किया आपने ये रिपोर्ट जारी कर दी ये हमारे हक में है. अरविंद केजरीवाल की एम्स के डॉक्टरों ने जांच की और उन्होंने बताया कि उन्हें वेट लॉस की समस्या है, इसलिए उनका वजन कम हो रहा है. वह हाइपोग्लाइसेमिया के मरीज हैं, इस वजह से उनका शुगर लेवल 50 के नीचे पांच बार आया है, ये कोई सामान्य घटना नहीं है."
आप सांसद ने कहा, "इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि ये मामला सिर्फ गिरफ्तारी तक नहीं है. ये मामला अरविंद केजरीवाल की जिंदगी से साथ खिलवाड़ करने का है. अगर शुगर लेवल कम है, तो व्यक्ति नींद में कोमा में जा सकता है. ब्रेन स्ट्रोक का भी खतरा होता है." वहीं आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल का का परिवार और शुभचिंतक उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं.
तिहाड़ प्रशासन ने क्या कहा?
तिहाड़ जेल के चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक अरविंद केजरीवाल अदालत के आदेश के तहत डॉक्टरों की ओर से निर्धारित डाइट का पालन कर रहे हैं, जिसमें घर का बना खाना भी शामिल हैं. उनके वजन में कमी कम मात्रा में भोजन या कम कैलोरी सेवन के कारण हो सकती है. संजय सिंह के इस दावे कि जेल में केजरीवाल का ब्लड शुगर कई बार 50 से नीचे जा चुका है, तिहाड़ जेल ने कहा है, 'वर्तमान में, मेडिकल बोर्ड की सलाह के अनुसार उपचार और आहार प्रदान किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)