Arvind Kejriwal Health: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की कोर्ट में तबीयत बिगड़ने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''तानाशाह ने जुल्म की सारी हदें पार कर दी. आज जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बेल मिलने की पूरी संभावना थी तो बौखलाहट में BJP ने फ़र्जी केस के ज़रिए CBI से केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करवा दिया.''


उन्होंने कहा, ''CBI, केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंची, जहां उनका ब्लड शुगर लेवल बहुत नीचे गिर गया. तानाशाह, तुम कितने भी जुल्म ढा लो, केजरीवाल ना ही झुकेगा और ना ही टूटेगा.''






सीएम केजरीवाल को आज (बुधवार, 26 जून) ही सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार किया है. इस को लेकर आज उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई. कुछ देर दूसरे कमरे में ले जाने के बाद उन्हें फिर कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई ने पांच दिनों की हिरासत मांगी है.


ईडी ने 21 मार्च को किया था गिरफ्तार


इससे पहले ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. सीएम केजरीवाल को 10 मई को 21 दिनों के लिए अंतरिम जमानत मिली थी. इसके बाद उन्होंने तिहाड़ जेल में सरेंडर किया. तब से वो जेल में ही हैं. 


सीएम केजरीवाल की याचिका पर आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली थी. इससे पहले सीबीआई की गिरफ्तारी और हाई कोर्ट के विस्तृत आदेश के बाद सीएम केजरीवाल ने याचिका वापस ले लिया. अब सीएम के वकील जल्द ही फ्रेश याचिका दाखिल करेंगे. 


दिल्ली में नाबालिग से दोस्ती की आड़ में रेप, सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिलने पर जांच में जुटी पुलिस