Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, 'मेरा वजन 6 किलोग्राम कम हो गया, डॉक्टर्स का कहना है कि...'
Arvind Kejriwal Health Update: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरा वजन छह किलो कम हो गया है. यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. जेल से छूटने के बाद भी मेरा वजन बढ़ नहीं रहा है.
![Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, 'मेरा वजन 6 किलोग्राम कम हो गया, डॉक्टर्स का कहना है कि...' Arvind Kejriwal Health update in jail Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल बोले, 'मेरा वजन 6 किलोग्राम कम हो गया, डॉक्टर्स का कहना है कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/5a3bb73e523f707a7139c988a2b82b611717140014964645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Health News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal ) ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरा वजन छह किलोग्राम कम हो गया है. चिकित्सकों का कहना है कि यह किसी बड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है.
उन्होंने कहा कि दिन में मुझे चार बार इन्सुलिन के इंजेक्शन लगते हैं. जेल में इन्होंने कई दिन तक मेरे इंजेक्शन बंद कर दिए. शुगर 300 से 325 तक पहुंच गए थे. इतने दिन तक शुगर इतनी हाई रहती है, तो किडनी और लीवर खराब हो जाते हैं. पता नहीं ये क्या चाहते थे, ऐसा क्यों किया?
'नहीं बढ़ रहा वजन'
सीएम अरविंदि केजरीवाल ने 31 मई को कहा कि जेल में मैं 50 दिन था. 50 दिनों में मेरा 6 किलो वजन कम हो गया. जब मैं जेल गया तो मेरा वजन 70 किलो का था. आज 64 किलोग्राम है. जेल से छूटने के बाद भी मेरा वजन नहीं बढ़ रहा है.
'कीटोन लेवल में हुआ इजाफा'
अब डॉक्टर कह रहे हैं कि शरीर में कोई बड़ी बीमारी हो सकती है. इसके लिए कई टेस्ट करने पड़ सकते हैं. यूरीन में कीटोन लेवल बहुत ज्यादा बढ़ चुका है.
'इसलिए जेल जा रहा हूं'
इससे पहले उन्होंने ये भी कहा था, ''देश की सर्वोच्च अदालत ने मुझे 21 दिनों की मोहलत दी थी. एक जून को 21 दिन पूरे हो रहे हैं. दो जून (रविवार) को मुझे सरेंडर करना है. मैं, तिहाड़ जेल चला जाऊंगा. मुझे नहीं पता कि कब तक मुझे तिहाड़ जेल में रखेंगे. मेरे हौसले बुलंद हैं. देश को तानाशाही से बचाने के लिए तिहाड़ जेल जा रहा हूं.''
इसके आगे उन्होंने कहा कि रविवार को दोपहर 3 बजे अपने घर से तिहाड़ जेल क लिए निकलूंगा. इस बार हो सकता है, ये मुझे और ज्यादा प्रताड़ित करें. मैं झुकूंगा नहीं. आप अपना ख्याल रखना, मुझे जेल में आप लोगों की बहुत चिंता रहती है.
CM अरविंद केजरीवाल बोले, '...तो दिल्ली वाले बीजेपी के इस कदम की खूब सराहना करेंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)