Arvind Kejriwal Health News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है. इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर दोनों पार्टी के नेता आमने-सामने आ गए हैं. इसी कड़ी में आतिशी के आरोपों पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है. वहीं, तिहाड़ जेल के अधीक्षक (सुपरिंटेंडेंट) ने दिल्ली सरकार के गृह विभाग को सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर एक चिट्ठी लिखी है. अपनी चिट्ठी में उन्होंने आप नेताओं के आरोपों को निराधार करार दिया है.
तिहाड़ जेल के अधीक्षक ने चिट्ठी में लिखा है कि AAP सरकार के मंत्री, सांसद और अन्य लोग लगातार केजरीवाल के 8.5 किलोग्राम वजन कम होने का दावा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए लगाए जा रहे ये आरोप निराधार हैं. ये जेल प्रशासन को डराने के इरादे से झूठी जानकारी और जनता को भ्रमित करने की कोशिश है.
आतिशी ने क्या कहा था?
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने 14 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम केजरीवाल के खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया था. उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें जान से मारने की नीयत से उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.
उन्हें जान बूझकर इन्सुलिन नहीं लेने दिया जा रहा है. जबकि वह 30 वर्षों से डायबिटिक हैं. उनका सुगर लेवल काफी बढ़ा हुआ है. जेल में बंद दिल्ली के सीएम को अगर कुछ होता है तो उसकी जिम्मेवारी बीजेपी की होगी.
'AAP नेताओं को रटा रटाया राग'
आतिशी के बयान के जवाब में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल एवं उनके सहयोगी नेता भलीभांति जानते हैं कि भ्रष्टाचार के बढ़ते आरोपों के बीच "आप" अपनी राजनीतिक प्रासंगिकता खोती जा रही है. ऐसे में यदि अरविंद केजरीवाल ज्यादा दिन जेल में रहे तो उनकी पार्टी बिखर सकती है. ऐसे में सीएम केजरीवाल की जमानत के लिए बेताब "आप" नेता रोज रटा रटाया राग अलापते हैं. रविवार को संजय सिंह ने जो बोला था, उसी को आतिशी ने दोहराया है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आप नेता रोज अखबारों में अपनी ब्यानबाजी छपवाकर ना सिर्फ जनता को बल्कि न्यायालयों को भी प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं. वह अब 'भ्रम फैलाओ राज करो' अभियान में सफल नहीं होंगे."
तिहाड़ जेल के अधीक्षक की रिपोर्ट में क्या है?
- तिहाड़ जेल अधीक्षक के मुताबिक एक अप्रैल 2024 को जब सीएम अरविंद केजरीवाल पहली बार तिहाड़ आये थे तो उनका वजन 65 किलोग्राम था.
- 10 मई को जब अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से निकलें तो उनका वजन 64 किलोग्राम था.
- दो जून को जब जेल में सरेंडर किया तो उनका वजन 63.5 किलोग्राम था.
- 14 जुलाई 2024 की डेट में सीएम अरविंद केजरीवाल का वजन 61.5 किलोग्राम है.
- जेल सुपरिटेंडेंट ने यह भी जानकारी दी है कि कम खाना खाने या कम कैलरी इनटेक के चलते भी सीएम के वजन में गिरावट हो सकती है.
- सीएम अरविंद केजरीवाल का रोजाना वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों की देख रेख में चेकअप होता है. साथ ही कोर्ट के आदेशानुसार मेडिकल बोर्ड से परामर्श के समय उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहती है.
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मरीज की हत्या के बाद डॉक्टरों में खौफ, RDA ने की हड़ताल की घोषणा