(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal Health: अरविंद केजरीवाल के हेल्थ को लेकर पत्नी सुनीता केजरीवाल बोलीं, 'शुगर डाउन है और...'
Arvind Kejriwal Health: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईडी रिमांड गुरुवार (28 मार्च) को एक अप्रैल तक बढ़ा दी. सीएम केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था.
Arvind Kejriwal Health Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपडेट दिया है. उन्होंने दावा किया कि उनका शुगर लेवल डाउन है और स्वास्थ्य ठीक नहीं है. आपके CM को तंग किया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है. इसका जवाब जनता देगी.
सीएम केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उन्हें आज केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने राउज एवेन्य कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने उन्हें एक अप्रैल तक चार दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया.
अरविंद केजरीवाल क्या बोले?
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली शराब नीति में 100 करोड़ रुपये का घोटााल हुआ है तो वो पैसा कहां है? असली शराब घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू होता है. ईडी का मकसद है आप को खत्म करना. एक धुंधली परत बनाना और उसके पीछे एक्टॉर्सन रैकेट चलाना.
उन्होंने कहा, ‘‘आबकारी नीति मामले में चार गवाहों ने मेरा नाम लिया. क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए चार बयान पर्याप्त हैं?’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शरत चंद्र रेड्डी ने बीजेपी को 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया.
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में जाते समय कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है, जनता जवाब देगी. केजरीवाल से एलजी वीके सक्सेना के बयान को लेकर सवाल किया गया था. एलजी सक्सेना ने कहा है कि जेल से सरकार नहीं चलेगी.
#WATCH | "It is a political conspiracy and the people will give an answer to it," says Delhi CM Arvind Kejriwal as he is brought to the courtroom in Rouse Avenue court at the end of his ED custody in the liquor policy case. pic.twitter.com/HeMa6WRc1E
— ANI (@ANI) March 28, 2024
रिमांड पर सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट रूम में मौजूद थीं.
झारखंड BJP में कांग्रेस की सेंध, पांच बार के सांसद राम टहल चौधरी ने थामा 'हाथ'