Arvind Kejriwal Health Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपडेट दिया है. उन्होंने दावा किया कि उनका शुगर लेवल डाउन है और स्वास्थ्य ठीक नहीं है. आपके CM को तंग किया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है. इसका जवाब जनता देगी.
सीएम केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. उन्हें आज केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने राउज एवेन्य कोर्ट में पेश किया. जहां अदालत ने उन्हें एक अप्रैल तक चार दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया.
अरविंद केजरीवाल क्या बोले?
कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली शराब नीति में 100 करोड़ रुपये का घोटााल हुआ है तो वो पैसा कहां है? असली शराब घोटाला ईडी की जांच के बाद शुरू होता है. ईडी का मकसद है आप को खत्म करना. एक धुंधली परत बनाना और उसके पीछे एक्टॉर्सन रैकेट चलाना.
उन्होंने कहा, ‘‘आबकारी नीति मामले में चार गवाहों ने मेरा नाम लिया. क्या किसी मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने के लिए चार बयान पर्याप्त हैं?’’ केजरीवाल ने आरोप लगाया कि शरत चंद्र रेड्डी ने बीजेपी को 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया.
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में जाते समय कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है, जनता जवाब देगी. केजरीवाल से एलजी वीके सक्सेना के बयान को लेकर सवाल किया गया था. एलजी सक्सेना ने कहा है कि जेल से सरकार नहीं चलेगी.
रिमांड पर सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी कोर्ट रूम में मौजूद थीं.
झारखंड BJP में कांग्रेस की सेंध, पांच बार के सांसद राम टहल चौधरी ने थामा 'हाथ'