Delhi CM Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की तिहाड़ जेल जाने के दो दिन बाद तबीयत खराब होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि तेजी से उनका वजन घट रहा है. ईडी (ED) की गिरफ्तारी के बाद से अबतक उनका साढ़े चार किलो वजन कम हो चुका है. सीएम अरविंद केजरीवाल के घटते वन पर डॉक्टर्स ने चिंता जताई है.
सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च 2024 को ईडी ने गिरफ्तार किया था. 22 मार्च और 28 मार्च को राजउ एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था. ईडी ने हिरासत के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल से 10 दिन पूछताछ की थी. साथ ही ईडी की हिरासत में भेज दिया था. एक अप्रैल को अदालत ने उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाल जेल भेज दिया था.
सीएम को मिली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की इजाजत
गौरतलब है कि मंगवालर को तिहाड़ जेल प्रशासन ने सीएम अरविंद केजरीवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनीता केजरीवाल से बातचीत करने की इजाजत दे दी थी. दोनों के बीच दो अप्रैल को आधे घंटे तक बातचीत भी हुई थी. इस मामले में दिल्ली के सीएम के वकील ने भी उनसे तिहाड़ जेल में मुलाकात की थी.
जेल प्रशासनने उन्हें घर का खाना खाने की भी परमिशन मिल गई है. मंगलवार को उन्होंने दोनों टाइम घर का खाना ही खाया था. दोनों टाइम एक ही व्यक्ति खाना लेकर वहां पहुंचा था.
सीएम के स्वास्थ को खतरे में डाल रही है बीजेपी
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने भी उनके घटते वजन पर चिंता जताई है. उन्होंने पोस्ट एक्स में लिखा है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं. इसके बावजूद वह देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते हैं. गिरफ्तारी के बाद उनके वजन में अब तक 4.5 किलोग्राम की कमी आई है. भारतीय जनता पार्टी उन्हें जेल में डालकर उनके स्वास्थ को खतरे में डाल रही है. यदि अरविंद केजरीवाल को कुछ हो गया तो पूरा देश तो क्या, भगवान भी बीजेपी वालों को माफ नहीं करेंगे.