Arvind Kejriwal Jail: तिहाड़ जेल में मिले भगवंत मान तो अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'मेरी चिंता मत करो बताओ कि...'
Arvind Kejriwal News: भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात को लेकर कहा कि शीशे के पार उनकी फोन से बात करवाई गई. शीशा भी ऐसा गंदा था कि एक-दूसरे की शक्ल भी नजर अच्छे से नहीं दिख रही थी.
Arvind Kejriwal In Tihar Jail: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सोमवार को आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल मिलने पहुंचे. अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. वहीं मीडिया ने बातचीत के दौरान सीएम भगवंत मान से पूछा कि उनकी अरविंद केजरीवाल से क्या बातचीत हुई. इसपर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरी चिंता मत करो बताओ पंजाब की स्थिति कैसी है. वहां सुविधाएं मिल रही हैं कि नहीं, मैंने उन्हें बताया कि सब ठीक चल रहा है.
सीएम मान ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने उनसे पूछा कि पंजाब में अच्छे स्कूल बन रहे हैं. मंडियों से किसानों की फसल को उठाने के प्रबंध हुए या नहीं. पंजाब के आम आदमी क्लीनिक कैसे चल रहे हैं, पंजाब में बिजली फ्री मिल रही है. क्योंकि हम लोग काम की राजनीति करते हैं. हम नाम की राजनीति नहीं करते."
‘चुनाव प्रचार को लेकर भी हुई बात’
सीएम भगवंत मान ने कहा कि मैंने उन्हें (अरविंद केजरीवाल) को चुनाव प्रचार के बारे में भी बताया कि असम जाकर आया हूं, कल गुजरात जा रहा हूं, दिल्ली में भी प्रचार करूंगा, कुरूक्षेत्र भी जाकर आया हूं. आम आदमी पार्टी एक सोच का नाम, अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति को तो गिरफ्तार कर लोगें लेकिन सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे.
वहीं सीएम मान से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि क्या अरविंद केजरीवाल के जेल जाने से पार्टी में भगदड़ मच चुकी है. इसपर पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में अनुशासन है. हमारी पूरी पार्टी एक साथ रहने वाली है. चट्टान की तरह हम अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े है. 4 जून को जब चुनावों का रिजल्ट आएगा तो आम आदमी पार्टी एक बहुत बड़ी पॉल्टिकल शक्ति बनकर उभरेगी.
‘मेरी चिंता छोड़ो ये बताओं जनता कैसी हैं’
वहीं AAP नेता संदीप पाठक ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद कहा कि जब हमने सर से पूछा कि आप कैसे हो तो उन्होंने कहा कि मेरी चिंता छोड़ो ये बताओं की जनता कैसी है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस, AAP, BJP और SAD...पंजाब लोकसभा चुनाव में किसकी बल्ले-बल्ले? एबीपी-सीवोटर सर्वे में तस्वीर साफ