Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को जहांगीरपुरी में कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन वेस्ट रिसाइकिलिंग प्लांट का उद्धाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्लांट के चालू हो जाने से रोजाना 2 हजार टन मलबे से मार्बल और अन्य जरूनत की चीजे बनाई जाएंगी. शास्त्री पार्क में प्लांट का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा​ कि आज कंस्ट्रक्शन और डिमोलोजन प्लांट (C and D. प्लांट) शुरू हो गया है. अब जो मलबा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लाया जाएगा, वो यहां मार्बल टाइल्स में बदल कर उसका इस्तेमाल किया जाएगा.


दिल्ली का मलबा नहीं जाएगा बेकार


उन्होंने ये भी कहा कि एक ऐसा ही प्लांट ओखला में बनाने की दिल्ली सरकार की योजना है. यह प्लांट एक हजार टन का होगा. दिल्ली से जितना मलबा निकलेगा उस मलबा हम इस्तेमाल कर मार्बल और जरूरत की चीजें बनाएंगे. ये देश का सबसे बड़ा प्लांट है.



MCD से अब आने लगी हैं अच्छी खबरें


दिल्ली के सीएम ने इस दौरान कहा कि इससे पहले एमसीडी से केवल बुरी खबरें आती थीं. कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रही थी, लेकीन जब से एससीडी में हमारी सरकार बनी है तब से सुधार हो रहा है। अब पैसे लेने वाला सिस्टम खत्म हो रहा है। मैं जब इनकम टैक्स में था तब वहां भी यही हाल था. फिर लोगों ने जाना की हमारे रहते पैसा नहीं चलता.


हमारी सरकार पैसे नहीं खाती


दिल्ली के लोग धीरे-धीरे जान गए हैं कि हमारी सरकार पैसे नहीं खाती. 311 से एक ऐप बनाया है, उसमें जो समस्या आती है, उसकी सफाई होती है। 2 करोड़ लोग मिलकर जब सफाई करेंगे तब दिल्ली साफ होगी.  बता दें कि दिसंबर 2022 में दिल्ली नगर निगम का चुनाव हुआ था. 15 साल बाद एमसीडी की सत्ता से बीजेपी बेदखल हुई. आम आदमी पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल कर सत्ता में आई. उसके बाद से दिल्ली में दिल्ली दोनों स्तर पर आम आदमी पार्टी की सरकार है. 


यह भी पढ़ें: Sanjay Singh News: राज्यसभा में AAP की आवाज से ED की गिरफ्तारी तक डिटेल में जानें संजय सिंह का सियासी सफर