Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को अंतरिम जमानत मिलने का कांग्रेस ने स्वागत किया है. पवन खेड़ा के बाद अब उत्तर-पूर्वी दिल्ली के प्रत्याशी कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''INDIA समूह का न्याय युद्ध जारी है, असली जीत 4 जून को इस संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ कर होगी.'' बता दें कि कुछ दिन पहले कन्हैया कुमार ने सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी.


कन्हैया कुमार ने कहा, ''माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम बेल दिये जाने के फ़ैसले का स्वागत करता हूं. नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए ये बड़ा फैसला है. INDIA समूह का न्याय युद्ध जारी है, असली जीत 4 जून को इस संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ कर होगी.''  


जमानत से आम आदमी पार्टी में उत्साह का माहौल
केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोपाल राय ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने आज उन्हें उम्मीद की रोशनी दिखाई है जो संविधान में भरोसा करते हैं. हमारी पार्टी, और दिल्ली की जनता सुप्रीम कोर्ट का आभार जताती है.'' आतिशी ने कहा, ''यह केवल अरविंद केजरीवाल की बात नहीं है जिन्हें अंतरिम जमानत मिली है बल्कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सत्य की जीत हुई है. यह लोकतंत्र और संविधान की जीत है. सुप्रीम कोर्ट लोकतंत्र को बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है.






बीजेपी और शिवसेना की प्रतिक्रिया
उधर,  सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. महाराष्ट्र की पार्टी शिवसेना के नेता संजय निरुपम ने कहा, ''जमानत देने की जगह उन्हें पहले सीएम के पद से हटाया जाना चाहिए. एक आरोप जेल से किस तरह सरकार चला सकता है.'' बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर तंज करते हुए कहा, ''सुप्रीम कोर्ट के फैसले में यह साफ है कि उन्हें केवल चुनाव के लिए जमानत दी गई है. उन्हें 1 जून के बाद दोबारा जेल जाना होगा.''


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर राघव चड्ढा बोले- 'देशवासी की आंखें..