Arvind Kejriwal Bail: सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर BJP की प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले मनजिंदर सिरसा?
Manjinder Singh Sirsa on Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा. इसको लेकर मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी को ताना मारा है.

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अग्रिम जमानत मंजूर हो जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और कार्यकर्ता खुशी मना रहे हैं तो दूसरी तरफ पूर्व विधायक और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने सवाल पूछा है कि वह अगर इतने ही ईमानदार हैं तो फिर कोर्ट ने उन्हें कट्टर अपराधियों को तरह केवल 15 दिनों की जमानत क्यों दी है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने एक वीडियो संदेश में आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. सिरसा ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जी शराब घोटाले में लिप्त हैं. सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद यह साफ हो गया कि उन्हें केवल चुनाव के लिए कोर्ट ने जमानत दी है. 1 जून के बाद उन्हें दोबारा जेल जाना होगा.''
#WATCH | On interim bail to Arvind Kejriwal in excise policy case, BJP leader Manjinder Singh Sirsa says, "It is clear from the Supreme Court judgement that he has been granted bail for elections only. He will have to go back to jail after June 1..." pic.twitter.com/R5K95qfk8H
— ANI (@ANI) May 10, 2024
ईमानदारी व्यक्ति दोबारा क्यों जा रहा जेल- सिरसा
सिरसा ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि अरविंद केजरीवाल केवल और केवल 15 दिन तक चुनाव प्रचार के लिए बाहर रह पाएंगे. भ्रष्टाचार और शराब घोटाले में लिप्त रहने वाले केजरीवाल जी और बेइमानी और भ्रष्टाचार का पैसा इकट्ठा करने वाले केजरीवाल जी को 1 तारीख के बाद दोबारा जेल जाना होगा.'' मनजिंदर सिरसा ने आगे सवाल पूछा कि अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी कहती थी कि वह ईमानदार हैं और उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया तो फिर 2 जून को दोबारा जेल क्यों जाना होगा दिल्ली और देश की जनता पूछ रही है.
कट्टर अपराधियों की तरह 15 दिन की बेल - सिरसा
बीजेपी नेता ने आगे कहा, ''इतनी बड़ा भ्रष्टाचार और घोटाला कि कोर्ट भी आपको 15 दिन के लिए छोड़ती है. जैसे हार्ड कोर्ड क्रिमिनल को छोड़ा जाता है. वापस आपको जेल जाना होगा. आप ईमानदार थे. अगर आपने करप्शन नहीं किया और शराब के पैसे नहीं लिए तो आपको जेल क्यों जाना पड़ रहा है यह दिल्ली की जनता सवाल कर रही है.''
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Bail: सीएम अरविंद केजरीवाल की बेल पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बोले, 'असली जीत 4 जून को...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

