Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद समर्थक उनकी रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केजरीवाल दिल्ली के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं. प्रक्रिया के तहत उन्हें आज रिहा किया जा सकता है. वहीं, जेल के सूत्र बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री हैं तो जेल के गेट से ही वह सिक्योरिटी के अंदर आ जाएंगे. उनकी सिक्योरिटी की टीम उन्हें जिस गेट से जाने कहेगी वहीं से बाहर आएंगे. 


सूत्र ने कहा कि जरूरी नहीं है कि जिस गेट से संजय सिंह बाहर आए थे वह भी उसी से आएंगे. बता दें कि केजरीवाल जेल नंबर 2 में बंद है और जेल नंबर 2 के नज़दीक तिहाड़ का गेट नंबर 4 पड़ता है. ऐसे में वह उससे भी बाहर आ सकते हैं. 


रिहाई के पहले किन नियमों का किया जाता है पालन? 
बताया जा रहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत की शर्तें तय की जाएगी. यहां केजरीवाल से जमानत का बॉन्ड भरवाया जाएगा. इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से तिहाड़ जेल प्रशासन को केजरीवाल की रिहाई का ऑर्डर भेजा जाएगा. 


नियम के मुताबिक, शाम को छह-साढ़े छह बजे जितने भी कैदी होते हैं उनकी एक बार गिनती होती है. इसके बाद कैदियों को बैरक के अंदर भेजा जाता है. जिन लोगों के रिलीज ऑर्डर तिहाड़ जेल के अंदर पहुंचते हैं उन्हें रिहा किया जाता है. संभावना है कि शाम सात बजे के बाद सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं.


चुनाव के नतीजे से पहले केजरीवाल को जाना होगा जेल
सीएम केजरीवाल की रिहाई आम आदमी पार्टी के लिए दिल्ली में होने जा रहे चुनाव से पहले बूस्टर का काम करेगी. इससे आप के चुनाव प्रचार में तेजी आने की उम्मीद है. इससे आप के 'जेल का जवाब वोट से' अभियान को भी मजबूती मिलने के आसार हैं. हालांकि सीएम केजरीवाल के 2 जून को सरेंडर करने के आदेश दिए गए हैं क्योंकि 1 जून को मतदान का आखिरी चरण समाप्त होने वाला है. केजरीवाल के वकील अभिषेक सिंघवी ने 4 जून तक का समय मांगा था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. केजरीवाल की रिहाई चुनाव प्रचार के संबंध में हो रही है. 


ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Interim Bail: अरविंद केजरीवाल को किन शर्तों पर मिली अंतरिम जमानत?