सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हर देशवासी की आंखें ख़ुशी से नम हैं, उनके भाई उनके बेटे अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आने वाले हैं.आज शाम जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल छूटेंगे. लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट का दिल की गहराइयों से आभार.  इंक़लाब ज़िंदाबाद, अरविंद केजरीवाल ज़िंदाबाद!


बता दें कि दिल्ली पिछली सुनवाई में ही शीर्ष अदालत ने इस बात के संकेत दे दिए थे. सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी है. कोर्ट ने केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करने को कहा है.इ ससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनकी जमानत का विरोध किया था. ईडी ने कहा था कि सामान्य नागरिक की तुलना में एक राजनेता किसी विशेषाधिकार का दावा नहीं कर सकता. अपराध करने पर उसे किसी अन्य नागरिक की तरह ही गिरफ्तार और हिरासत में लिया जा सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था.


सीएम केजरीवाल को ऐसे समय में कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है जब दिल्ली और पंजाब में लोकसभा चुनाव होने हैं. पार्टी के लिए बहुत बड़ी राहत है जब उनके सबसे बड़े नेता जेल से बाहर आएंगे.






पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी की लहर है. सीएम केजरीवाल अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं और कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद उनके आज ही जेल से बाहर निकलने की उम्मीद है.


आम आदमी पार्टी के तमाम नेता सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. दिल्ली में 25 मई को सभी सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं पंजाब में आखिरी चरण में 1 जून को सभी 13 सीटों पर मतदान होगा. दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. आप जहां चार सीटों पर लड़ रही है, कांग्रेस को तीन सीटें मिली हैं.


Arvind Kejriwal Bail: सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर AAP ने लिया ये बड़ा फैसला, जानें