Delhi Air Pollution: 'विजनलेस CM हैं अरविंद केजरीवाल, उनके पास नहीं है प्रदूषण को लेकर कोई योजना' BJP नेता का दावा
Delhi BJP Virendra Sachdeva claims: वीरेंद्र सचदेवा के मुताबिक दिल्ली का दम पंजाब में पराली जलाने की वजह से घुट रहा है. इसके बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुप हैं.
Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने राजधानी में प्रदूषण से बिगड़े हालात को लेकर दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की टिप्पणी आने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को विजनलेस सीएम करार दिया है. उनका कहना है कि दिल्ली के सीएम के पास प्रदूषण पर नियंत्रण को लेकर कोई ठोस कार्य योजना नहीं है. उन्होंने प्रदूषण पर दिल्ली और पंजाब दोनों राज्यों के लोगों को धोखा दिया है।
वीरेंद्र सचदेवा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी अदालत ने पंजाब सरकार को बिना कोई बहाना बनाये तुरंत राज्य में पराली जलाने से रोकने का निर्देश दिया है। दिल्ली के सीएम राजधानी के विकास में अपना शेयर नहीं दे रहे हैं. वही, बार बार यह सवाल पूछ रहे हैं कि केंद्र सरकार दिल्ली के लिए क्या कर रही है? ऑड-ईवन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने बीजेपी के स्टैंड की पुष्टि की है.
SC की टिप्पणी पर CM कुछ बोलते क्यों नहीं?
दिल्ली का दम पंजाब में पराली जलाने की वजह से दम घुट रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है. सीएम अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए हर चीज पर प्रतिबंध लगाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि रेड लाइट आन गाड़ी आफ योजना का क्या है? क्या इससे दिल्ली का प्रदूषण कम होगा. ऐसा करने के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार है या नहीं. ये सब सीएम किसी को नहीं बताते.
पराली के दो तिहाई मामले अकेले पंजाब से
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि अभी तक पराली कुल 29,641 मामले में सामने आये हैं. इनमें अकेले पंजाब से 19,463 मामले हैं. साफ है कि पराली से सिर्फ दिल्ली ही नहीं पूरे उत्तर भारत को प्रदूषण में घकेलने का काम आम आदमी पार्टी की सरकार कर रही है.