Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) डोर टू डोर कैंपेन की शुरुआत की. इस कैंपेन का मकसद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का संदेश दिल्लीवासियों के घर ले जाना है. आप नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि चूंकि सीएम केजरीवाल जेल में हैं और वह प्रचार नहीं कर सकते तो दिल्ली की जनता को मोर्चा संभालना होगा. अगर जनता वोट से जवाब देगी तो अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आ पाएंगे.


गोपाल राय ने कहा, ''आज से आम आदमी पार्टी डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर रही है. हम घर-घर जा रहे हैं. हम अरविंद केजरीवाल जी का संदेश लोगों को यही दे रहे हैं कि आपके सीएम जेल में हैं. वह प्रचार नहीं कर सकते हैं. दिल्ली की जनता जिनके लिए सीएम केजरीवाल ने काम किया है, उनको मोर्चा संभालना होगा. अगर केजरीवाल को जेल से बाहर निकालना है तो दिल्ली की जनता के पास एक ही हथियार है.''






दिल्ली की जनता केजरीवाल बन कर करेगी काम- गोपाल राय
गोपाल राय ने कहा कि तानाशाही हटाने के लिए जनता को वोट देना होगा. उन्होंने कहा, ''25 मई को दिल्ली की जनता बड़े पैमाने पर वोट करे. जेल का जवाब वोट से देंगे तो अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएंगे. यही संदेश लेकर हम जा रहे हैं. डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं. पूरी दिल्ली के लिए केजरीवाल ने काम किया है. लोग केजरीवाल के लिए काम करेंगे. केजरीवाल  बन कर काम करेंगे और इस तानाशाही को हटाएंगे.''


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पिछले महीने 21 मार्च को आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. उनकी ईडी की रिमांड 1 अप्रैल को समाप्त हो गई थी और फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.


ये भी पढ़ें- Delhi Murder : ‘लिव-इन’ पार्टनर का अलमारी में शव छुपाने वाला गिरफ्तार, जानें- पहले से कितने मामले हैं दर्ज?