Arvind Kejriwal Jail: संजय सिंह ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, अरविंद केजरीवाल को लेकर PMO-LG पर लगाए ये आरोप
Arvind Kejriwal News: संजय सिंह ने लिखा है कि आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के चुने हुए सीएम के साथ जो कुछ हो रहा है वो अत्यधिक दुखद है. पूरी दिल्ली की जनता गहरी पीड़ा में है.
Arvind Kejriwal Latest News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है. संजय सिंह ने पत्र में प्रधानमंत्री कार्यालय और उपराज्यपाल पर तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 24 घंटे सीसीटीवी से निगरानी करने के आरोप लगाए हैं.
संजय सिंह ने लिखा, ''आपको अवगत कराना चाहता हूं कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली के चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ जो कुछ हो रहा है वो अत्यधिक दुःखद है. पूरी दिल्ली की जनता गहरी पीड़ा में है. तिहाड़ जेल को सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए यातना गृह बना दिया गया है. विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि एलजी ऑफिस की ओर से 24 घंटे केजरीवाल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जा रही है और इन सब जानकारियों को प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंचाई जा रही है. आखिर आप यह सब क्यों कर रहे हैं.''
आम आदमी पार्टी के सांसद ने आगे लिखा, "तीन बार के चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार क्यों किया जा रहा है. आखिर क्या गुनाह है दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का? यही की उन्होंने दिल्ली के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दिया, पूरी दिल्ली को अच्छा इलाज दिया, बिजली-पानी फ्री किया, माताओं- बहनों के लिए 1000 रुपये महीने देने की योजना लाए, श्रवण कुमार बनकर बुजुर्ग माताओं-बहनों को फ्री में तीर्थ कराया, क्या यही गुनाह है?''
संजय सिंह लिखा है, "आपसे अनुरोध है कि जनादेश से चुने हुए मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का आचरण भारत जैसे लोकतांत्रिक देश की मर्यादा और व्यवस्था के खिलाफ है. इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए. दिल्ली की जनता उन्हें बहुत प्यार करती है उनको अपना भाई, अपना बेटा मानती है. दिल्ली की जनता को दुख ना पंहुचाइए. उनका विशेष ख्याल नहीं रख सकते हैं तो सामान्य इंसान की तरह तो रहने दीजिए."
आप नेता ने आरोप लगाते हुए लिखा, ''आप का पूरा तंत्र निगरानी करता है कि केजरीवाल को दवा तो नहीं मिल रही, वो इंसुलिन के बिना कितना तड़प रहे हैं. केजरीवाल की इंसुलिन बंद करने से उनकी किडनी कितनी खराब हुई? उनका लीवर कितना खराब हुआ? अरविंद केजरीवाल से आपकी वैचारिक दुश्मनी हो सकती है, लेकिन यह व्यक्तिगत दुश्मन क्यों. क्या देश की राजनीती में गरीबों के लिए अच्छी शिक्षा और स्वास्थ देना अपराध है. अरविंद दुनिया की सबसे बेहतरीन सरकार दिल्ली में चला रहे हैं, आप उनके पीछे क्यों पड़े हैं? जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के पास ही असली शक्ति होनी चाहिए. उसके बाद भी आप दिल्ली के मुख्यमंत्री से इतनी दुश्मनी क्यों रखते हैं?"
संजय सिंह ने अंत में लिखा, "क्यों आप एक मुख्यमंत्री की जान लेना चाहते हैं. आप किसी राजनितिक दल के पद पर नहीं हैं, इसलिए उससे प्रभावित नही होना चाहिए. राजनितिक दलों में भी मानवीयता होती है किसी व्यक्ति की 24 घंटे जासूसी कराना, उसकी जीवन रक्षक दवाई रोक देना तो बहुत अमानवीय है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 24 घंटे निगरानी करना, उनकी दवा रोकना और उनको मूलभूत सुविधाओं से वंचित करके उनका मानसिक उत्पीड़न देना उनके जीवन के अधिकारों का हनन है, जो अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार के रूप में सभी देशवासियों को मिला है.''