Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की ओर से गुरुवार को 11 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करने के बाद पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनावी अभियान का आज आगाज करेंगे. चुनावी कैंपेन लॉन्च करने के अलावा वह पूरी दिल्ली में फ्री की रेवड़ी पर चर्चा करेंगी.


दरअसल, बीजेपी दिल्ली में आप सरकार की ​फ्री बस यात्रा, ​फ्री बिजली और पानी व अन्य जन हितैषी योजनाओं को फ्री की रेवड़ी बताकर लंबे समय से दुष्प्रचार में जुटी है. बीजेपी ने ‘रेवड़ी कल्चर’ से जोड़कर आम आदमी पार्टी पर हमला बोलती आई है. अब अरविंद केजरीवाल रेवड़ी पर चर्चा के दौरान बीजेपी के इन्हीं सवालों का जवाब देंगे. .


BJP को जिताया तो कर देंगे फ्री सेवा बंद 


इस दुष्प्रचार के जवाब में पिछले कुछ महीनों से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता को यह बता रहे हैं कि अगर उन्होंने बीजेपी को जितवा दिया तो फ्री वाली योजनाओं को बंद कर दिया जाएगा. 


हालांकि, फ्री की योजनाओं को लेकर बीजेपी ने अपनी ओर से सफाई पेश की है. अब बीजेपी नेताओं का कहना है कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो केजरीवाल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि और भी नई स्कीमें लागू की जाएंगी. 


'टिकट जिसे देंगे सोच समझकर देंगे'


दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होना है. पिछले 11 साल से लगातार आम आदमी पार्टी दिल्ली सत्ता पर काबिज है. इस बार भी आप ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है. गुरुवार को आप ने 11 सीटों पर उम्मीदवारों के पहली सूची भी जारी कर दी. 


टिकट को लेकर भी अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के  नेताओं और कार्यकर्ताओं को साफ कर दिया है कि वो रिश्तेदारों को टिकट नहीं देंगे. टिकट जिसे देंगे सोच समझकर देंगे. 


देश में सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली, गुरुग्राम और गाजियाबाद की तुलना में यहां का PM 2.5 जानकर रह जाएंगे दंग