दिल्ली चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी, वोटर लिस्ट को लेकर BJP पर लगाए आरोप
Arvind Kejriwal News: आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया है..
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल काफी तेज है. इस बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर पत्र लिखा है. दिल्ली के पूर्व सीएम ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने फर्जी वोट बनाने का नया तरीका निकाला है.
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए आगे कहा, ''बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. इन पर तुरंत FIR दर्ज करके कार्रवाई की जाए. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोटर जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए. अगर ये बीजेपी उम्मीदवार की मर्जी से हुआ है तो तुरंत प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से डिसक्वालीफाई किया जाए.''
वोटर लिस्ट को लेकर अरविंद केजरीवाल का BJP पर हमला
'आप' के राष्ट्रीय संयोजक ने X पोस्ट पर वीडियो में कहा, ''कई सांसदों और कैबिनेट मिनिस्टर के घरों से 20 से 40 नए वोट बनाने के एप्लीकेशन दिसंबर और जनवरी के महीने में फाइल की गई है. ये कौन लोग हैं. अचानक इतने सारे लोग बीजेपी के सांसदों के घरों में कैसे आ गए. कई ऐसे एक कमरे की झुग्गी है, जिसमें 30 वोट बनाने के लिए आवेदन दिए गए हैं. एक छोटी सी दुकान है, उसमें 40 वोट बनाने के लिए एप्लीकेशन दी हुई है.''
बीजेपी हार मान चुकी है- अरविंद केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, ''जाहिर तौर पर बीजेपी हार मान चुकी है और जनता के सामने ये निकलकर सामने आ रहा है कि ये लोग चुनाव नहीं लड़ते हैं. सिर्फ और सिर्फ बेईमानी करते हैं. इस चुनाव के अंदर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता इतने सतर्क हैं कि इनकी एक-एक बेईमानी पकड़ ली है.''
दिल्ली में कब है विधानसभा चुनाव?
बता दें कि दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना की जाएगी. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली पुलिस ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कसी कमर, सेमिनार का किया आयोजन