DMVS: CM अरविंद केजरीवाल का एलान- दिल्ली में शुरू होगा दुनिया का पहला वर्चुअल स्कूल, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन
DMVS School: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े एलान किए हैं. इनमें मुख्य है दुनिया के पहले वर्चुअल स्कूल दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल का खुलना. इसकी शुरुआज आज से हो रही है.
Delhi Model Virtual School Begins Today: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़े एलान किए हैं. इनमें से जो सबसे खास और अलग घोषणा है वो है दुनिया के पहले वर्चुअल स्कूल के खुलने की. दिल्ली का या कहें देश का पहला वर्चुअल स्कूल दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (Delhi Model Virtual School) आज से खोला गया है. इस स्कूल में देश का कोई भी बच्चा शिक्षा ले सकता है यानी इस स्कूल के द्वार सभी के लिए बराबरी से खुले हैं.
होंगी ऑनलाइन क्लासेस –
यूं तो वर्चुअल या ऑनलाइन क्लास का मॉडल पहली बार कोरोना के समय सामने आया जब कक्षाएं चलाने के लिए इस तरीके का उपयोग किया गया लेकिन अब इस मॉडल को दूसरे मुद्दों के साथ उतारा गया है. इस स्कूल में क्लासेस ऑनलाइन होंगी और डिजिटल लाइब्रेरी से लेकर अन्य सभी जरूरी सुविधाएं ऑनलाइन ही उपलब्ध होंगी.
इसे बनाया है गूगल और इंडिया नेट प्लेटफॉर्म ने और इसमें देश भर के 13 से 18 साल के बच्चे एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
क्या होंगी इस स्कूल की खासियतें –
- इस स्कूल में क्लास 12वीं के बच्चों को कापंटीटिव एग्जाम्स की तैयारी करवायी जाएगी.
- यहां स्किल ट्रेनिंग के प्रोग्राम भी चलेंगे और इस स्कूल को देश के कोने-कोने से हर बच्चा एक्सेस कर सकता है.
- ये स्कूल मुख्य तौर पर उन बच्चों के लिए है जो किसी न किसी वजह से पढ़ाई से दूर हैं.
- जैसे काम पर जाने के कारण, लड़कियां होने पर मां-बाप का उनकी पढ़ाई में रुचि न लेने के कारण, गांव में स्कूल न होने के कारण या स्कूल बहुत दूर होने के कारण.
- वजह कोई भी हो हर बच्चा यहां से अपनी पढ़ाई जारी रख सकता है.
- बच्चे या तो लाइव क्लास अटेंड कर सकते हैं या रिकॉर्डिंग देख सकते हैं, जैसा उन्हें ठीक लगता है.
- ये स्कूल नौंवी से बारहवीं के लिए है लेकिन अभी केवल 9वीं क्लास के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
- ये स्कूल दिल्ली बोर्ड ऑफ एजुकेशन से मान्यता प्राप्त होगा.
- 13 से 18 साल का कोई भी बच्चा जिसने 8वीं पास की हो, वह आवेदन कर सकता है.
- अप्लाई करने के लिए आपको DMVS.ac.in पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI