Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अर​विंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2023) के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली वालों से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के इस गौरवशाली अवसर पर आइए हम सब देशवासी ये प्रण लें कि मिलकर देश के हर बच्चे के लिए अच्छी से अच्छी शिक्षा का इंतजाम करेंगे. हर व्यक्ति के लिए अच्छे इलाज का इंतजाम करेंगे. सभी मिलकर देश को आगे बढ़ाएंगे और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाएंगे. जय हिंद.


दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवादी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक वीडियो जारी कर कहा कि जब भारत मां का हर बच्चा अच्छी शिक्षा पाएगा, तभी अमर तिरंगा शान से आसमान लहराएगा. जब भारत मां के हर वंदे को अच्छा इलाज मिलेगा, तभी अमर तिरंगा शान से आसमान लहराएगा. उन्होंने इससे आगे कहा​​ कि भगवान में हमें सबकुछ दिया, इसके बावजूद हमारा देश पीछे क्यों रह गया? हमने रिसर्च किया​ कि अमेरिका, ​ब्रिटेन, स्वीडन, नार्वे, जापान, फ्रांस जैसे देश आगे कैसे बढ़ गए. इन देशों ने सबसे ज्यादा जोर बच्चों की पढ़ाई पर दिया. हमें भी बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी पड़ेगी. दूसरी बात ये कि वहां पर सभी के अच्छे इलाज की सुविधा है. हमें भी वही करना होगा. भारत के 130 करोड़ लोगों को संकल्प लेना होगा कि अगर भारत को अगुवा देश बनाना है तो सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा और इलाज की व्यवस्था करना होगा.



ऐसे मना रहे हैं दिल्ली वाले आजादी का जश्न


बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली सहित देशभर के लोग स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबे हैं. लाल किला चांदनी चौक, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, सार्वजनिक सरकारी और निजी संस्थानों और निजी आवासीय परिसरों पर तिरंगा सुबह से लहरा रहा है. दिल्ली के आसमान पर पतंगों को उड़ाने का सिलसिला भी हर साल की तरह इस बार भी जोर पकड़ता जा रहा है. इसके साथ ही दिल्ली में अपने-अपने अंदाज में आजादी को मनाने का सिलसिला भी सुबह से जारी है. 
 
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव से एसडीएम कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई को कहा