गाजियाबाद में झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन, अरविंद केजरीवाल का दावा, 'दिल्ली में भी यही करेगी BJP'
Arvind Kejriwal on BJP: आम आदमी पार्टी ने गाजियाबाद में झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई को मुद्दा बनाया है और आरोप लगाया है कि बीजेपी दिल्ली में भी ऐसा ही करेगी.
Arvind Kejriwal Slams BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लाखों वोटर्स को रिझाने के लिए आप और बीजेपी खूब कोशिशें कर रहे हैं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच गाजियाबाद में चल रहे बुलडोजर एक्शन को आम आदमी पार्टी ने बड़ा मुद्दा बना लिया है और दिल्ली के लोगों को सतर्क करने की कोशिश में लग गई है.
दरअसल, दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 161 एकड़ जमीन पर बसीं झुग्गियों को ध्वस्त किया गया. दावा किया जा रहा है कि ये झोपड़ियां सेना की जमीन पर बनी हैं और 40 से ज्यादा साल से यहां पर अवैध कब्जा कर के रखा गया है. अब इस बुलडोजर एक्शन को लेकर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हैं.
'दिल्ली में भी यही करेगी BJP'- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर बुलडोजर एक्शन का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने वीडियो के साथ लिखा, "बीजेपी गरीबों की दुश्मन है. उन्हें बस गरीबों के वोट चाहिए. वोट मिलते ही गरीबों के घर उजाड़ देते हैं ये लोग. गाज़ियाबाद में उन्होंने यही किया. दिल्ली में भी ये लोग यही करना चाहते हैं, गलती से भी इन्हें वोट मत देना."
मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को बताया बुलडोजर पार्टी
वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक मनीष सिसोदिया ने भी सोशल मीडिया के जरिए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, "गाजियाबाद में बीजेपी सरकार का झुग्गी तोड़ो अभियान. बुलडोजर पार्टी के कर्म और किस्मत, दोनों खराब हैं, इनका ऑर्डर पुराना होगा, बुलडोजर पहुंच गया आज. दिल्ली चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा का असली चेहरा देश के सामने."
बुलडोजर एक्शन से पहले दी गई नोटिस, मुनादी भी की गई
गौरतलब है कि गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में रक्षा विभाग की 161 एकड़ जमीन पर बुलडोजर चलाया गया है. यहां हजारों झुग्गी बनी हुई थीं. कई बार इनको नोटिस भेजा गया था, लेकिन अब रक्षा विभाग पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में ये जमीन खाली कराई जा रही है.
अधिकारियों ने बताया था कि यह जमीन ट्रेनिंग रायफल रेंज के लिए अधिकृत की गई थी. जमीन काफी दिनों से खाली पड़ी थी. इसलिए इस पर धीरे-धीरे झुग्गियां बसने लगी थीं. इनमें से कुछ झुग्गियां अस्थायी थी और स्थायी भी, जिनको नोटिस भेजा गया था. नोटिस चस्पा किए जाने के बाद लगातार चार-पांच दिन मुनादी भी की गई और लोगों से कहा गया कि झोपड़ियां हटा दी जाएं वरना कार्रवाई होगी. इसके बाद झु्ग्गियों पर जेसीबी चलाई गई.
यह भी पढ़ें: पहले काटा टिकट फिर 24 घंटे में रूठे को मनाया, BJP के लिए कितने जरूरी हैं मोहन सिंह बिष्ट?