Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ आज बुधवार (13 नवंबर) को अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर तिरुपती बालाजी दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. इस अवसर पर वे भगवान बालाजी के चरणों में शीश नवाकर देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर पोस्ट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर आज अपनी पत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहा हूं. सबका मंगल हो!"
यह यात्रा मेरे लिए बहुत विशेष है- अरविंद केजरीवाल
इससे पहले पूर्व सीएम ने मीडिया से कहा था, "यह यात्रा उनके लिए बहुत विशेष है और वे भगवान बालाजी से दिल्लीवासियों की रक्षा, स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे. उनकी सरकार हमेशा दिल्लीवासियों के भले के लिए काम कर रही है और इस यात्रा के दौरान वे भगवान से आशीर्वाद लेने का अवसर प्राप्त करेंगे."
हाल ही में माता वैष्णो देवी का किया दर्शन
केजरीवाल ने कहा, "तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन के दौरान उनका मन पूरी तरह से शांति और आस्था से भरपूर होगा. इस यात्रा से उन्हें और उनके परिवार को आध्यात्मिक शांति मिलेगी और वे दिल्लीवासियों की भलाई के लिए और अधिक समर्पित होकर काम करेंगे."
हाल ही में आप सुप्रीमो केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ वैष्णो देवी का दर्शन किया था. इस दौरान उनके साथ अन्य सहयोगी मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने की बस रूट 605बी और 2 एक्सटेंडेड सेवाओं की शुरुआत, जानें किसे होगा सबसे ज्यादा फायदा?