Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में एनसीसी गणतंत्र दिवस परेड ( Republic Day Parade Camp) शिविर में कैडेटों को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट (NCC Cadets) के बीच होना और उन्हें संबोधित करना मेरे लिए गर्व का विषय है. एनसीसी एक ऐसी व्यवस्था है जो नई पीढ़ी के बच्चों में देश सेवा का भाव पैदा करता है. एनसीसी के जरिए युवाओं को प्रोफेनैलिटी से काम करने की सीख भी मिलती है. 


​सीएम अरविंद केजरीवाल के मुताबिक एनसीसी युवाओं और बच्चों को संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप जीने, काम करने, शिक्षा हासिल करने के प्रेरित करता है. एनसीसी के जरिए बच्चों को अनुशासन में बने रहने और क्वालिटी लाइफ और काम का अहम अवसर भी मुहैया कराता है. यह चुनौतियों से सामना करने का बच्चों में माद्दा पैदा करता है.



सैनिकों को किया सलाम 


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए सोमवार को कहा​ कि आज हम 76वें भारतीय सेना दिवस पर अपने नायकों, साहस, वीरता और बलिदान के प्रतीक, अपने सैनिकों को सलाम करते हैं। देश की सुरक्षा की प्रहरियों की देशभक्ति, ईमानदारी और बलिदान की भावना हम सभी को अपने राष्ट्र के लिए और अधिक हासिल करने के लिए प्रेरित करता है. देश को मजबूती देने में एनसीसी की भूमिका हअल है. 


Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को खुले रहेंगे दिल्ली के सभी बाजार, राम मंदिर उद्घाटन की खुशी में मनेगी दीपावली