'अरविंद केजरीवाल को जेल में डराने की कोशिश, बिगड़ती तबीयत...', संदीप पाठक का आरोप
Arvind Kejriwal News: आप सांसद संदीप पाठक ने कहा कि जब यह साफ हो गया कि अब ED से जमानत मिलने वाली है, तब अरविंद केजरीवाल को CBI से साजिशन गिरफ्तार करवा लिया गया. लेकिन, वह न ही डरेंगे और न ही झुकेंगे.
!['अरविंद केजरीवाल को जेल में डराने की कोशिश, बिगड़ती तबीयत...', संदीप पाठक का आरोप Arvind Kejriwal News AAP MP Sandeep Pathak Claimed Attempt to intimidate Delhi CM in jail 'अरविंद केजरीवाल को जेल में डराने की कोशिश, बिगड़ती तबीयत...', संदीप पाठक का आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/26/9029492ed0e0cd9218a7ee868de994be1721980680430367_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal Case: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर बड़ दावा किया है. संदीप पाठक ने कहा कि 3 जून से लेकर 7 जुलाई तक जेल में सीएम केजरीवाल का शुगर लेवल 34 बार 50 के नीचे गया है. यह बेहद ही चिंताजनक है. उनकी बिगड़ती तबीयत को लेकर लाखों-करोड़ों लोग परेशान हैं, लेकिन बीजेपी और उपराज्यपाल इस बात को नहीं समझ रहे हैं.
संदीप पाठक ने कहा, "बीजेपी के एलजी से मैं बेहद ही सम्मानपूर्वक कहना चाहूंगा कि आपको इस विषय का कोई ज्ञान नहीं है, इसके बावजूद आप लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं. एलजी से पूछना चाहूंगा कि आपको इस विषय के बारे में थोड़ी भी जानकारी है? अगर नहीं है तो आप अपने संवैधनिक पद की गरिमा मत गिराइए.
आप सांसद ने आगे कहा कि कहा कि स्पेशल पीएमएलए कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है. आपको बता दूं कि पीएमएलए के मामले में ऐसे ही जमानत नहीं मिलती है. इसमें जब यह साफ हो जाता है कि आरोपी के खिलाफ कोई गड़बड़ियां नहीं पाई गई हैं, तब जमानत दी जाती है. जब यह साफ हो गया कि अब ED से जमानत मिलने वाली है, तब अरविंद केजरीवाल को CBI से साजिशन गिरफ्तार करवा लिया गया.
अरविंद केजरीवाल राजनीतिक बंदी हैं- संदीप पाठक
संदीप पाठक ने कहा कि इसे देखकर लगता है कि इन जांच एजेंसियों का लक्ष्य न्याय दिलाना नहीं बल्कि प्रताड़ित करना है. अरविंद केजरीवाल राजनीतिक बंदी हैं. तानाशाह उन्हें जेल में बंद करके नुकसान पहुंचाना चाह रहा है. अरविंद केजरीवाल राजनीतिक बंदी हैं और उन्हें जेल में डराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन वह न ही डरेंगे और न ही झुकेंगे. आज सवाल केवल आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल का नहीं बल्कि देश का है. आज तानाशाह की तानाशाही रोककर देश को बचाने का सवाल है. इस तानाशाही को रोकने और देश बचाने के लिए INDIA गठबंधन के सभी दल 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर जुटेंगे.
ये भी पढ़ें- 'वह ऐसा शख्स है जिसने...', अमृतपाल सिंह पर चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर क्या कुछ बोले संजय सिंह?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)