Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal News) भले ही गुरुवार को ईडी (ED) के दफ्तर पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे, लेकिन दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) को लेकर बीजेपी-आप के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के नेता और पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीख खुराना (Harish Khurana) ने दिल्ली के सीएम पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है, सीएम साहब, आप इधर-उधर मत करो, 338 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का जवाब दो.
बीजेपी नेता के ट्वीट में क्या है?
दिल्ली बीजेपी नेता हरीश खुराना ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी से पूरी उम्मीद थी की वो आज प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे और डर कर भागेंगे। हुआ भी वही, सीएम साहब कह रहे हैं बीजेपी मुझे चुनाव प्रचार में शामिल होने से रोकने के लिए यह काम करवा रही है. ईडी की ओर से जारी नोटिस गैर कानूनी है. अपने पोस्ट में हरीश खुराना ने आगे लिखा है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी आप इधर उधर की बात न करो, 338 करोड़ के मनी ट्रेल का जवाब दो। आपको ईडी के बहुत सारे सवालों के जवाब देने हैं. चुनाव होने का मतलब अपको घोटाले का लाइसेंस नहीं मिल जाता। आप कब तक भागोगे केजरीवाल साहब, एक ना एक दिन तो आपको ईडी के सामने हाजिर होना ही होगा.
जवाब तो देना पड़ेगा
इससे पहले बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा था कि आज सीएम अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि ED नोटिस वापस ले ले, कल कहेंगे कि सुप्रीम कोर्ट अपना ऑर्डर वापस ले ले. सच यह है कि दिल्ली के सीएम ईडी के सवालों का सामना करने से बच रहे हैं. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से साफ है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में 338 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई है. उन्हें ईडी के सामने पेश होकर इसका जवाब देना होगा.