(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal: सीएम अरविंद केजरीवाल के आवेदन पर कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा, जानें क्या है मामला
Arvind Kejriwal News: दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट के स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने वकीलों से मुलाकात को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आदेश पारित करने के लिए 9 अप्रैल की तारीख तय की है.
Delhi Court on Arvind Kejriwal: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने वकीलों से मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से दायर एक आवेदन पर आदेश सुरक्षित रख लिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने वकीलों के साथ मुलाकात का वक्त सप्ताह में दो बार से बढ़ाकर पांच बार करने को लेकर निर्देश देने की मांग की थी. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मामले पर आदेश पारित करने के लिए 9 अप्रैल की तारीख तय की है.
जेल मैनुअल के मुताबिक दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को अभी दो बार ही वकीलों से मुलाकात की इजाजत है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति मामले में अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुरक्षित
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल की वकीलों से मुलाकात को लेकर याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया. अब अदालत 9 अप्रैल को सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर फैसला सुनाएगा. इस दिन पता चल जाएगा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने वकीलों से मिलने के लिए हफ्ते में कितना वक्त मिल पाता है.
Delhi court reserves order on an application moved by Delhi CM Arvind Kejriwal which sought direction to increase the number of legal meetings with his lawyers from two to five times a week.
— ANI (@ANI) April 5, 2024
The Special Judge Kaveri Baweja fixed the matter for passing of order on April 9.
सीएम पद से हटाने की याचिका भी खारिज
इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति के मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को पद से हटाने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. अदालत ने गुरुवार (4 अप्रैल) को इस याचिका का खारिज कर दिया था. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि लोकतंत्र को अपने तरीके से काम करने देना चाहिए. अदालत ने ये भी स्पष्ट किया कि लोकतंत्र को कोई निजी एजेंडे के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति के मामले में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे. वो तिहाड़ जेल में बंद हैं. दिल्ली सीएम को 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी में तिहाड़ जेल के एक बैरक में रखा गया है.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि के खिलाफ ABVP का हल्ला बोल, लॉ फैकल्टी के बाहर अनिश्चतकालीन धरना