(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal News: अंबेडकर जयंती पर 'संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ' अभियान चलाएगी AAP, गोपाल राय का BJP पर हमला
Arvind Kejriwal In Jail: गोपाल राय के मुताबिक दिल्ली आम आदमी पार्टी कार्यालय में AAP सांसद, विधायक और नेता संविधान का प्रस्तावना पढ़ेंगे और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की शपथ लेंगे.
Gopal Rai On Arvind Kejriwal: दिल्ली आम आदमी पार्टी के प्रभारी और मंत्री गोपाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के दोहरे मापदंडों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार ज्यादा कर रही है. उन्होंने कहा कि एक चुने हुए सीएम को इस तरह से ईडी से गिरफ्तार कराकर जेल में डाल देना लोकतंत्र और संविधान की हत्या नहीं है तो और क्या है?
उन्होंने कहा कि रविवार (14 अप्रैल) को बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की जयंती है. इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल के संदेश और पार्टी की ओर लिए गए फैसलों के अनुरूप आम आमदी पार्टी संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ अभियान चलाएगी. आम आमदी पार्टी यह अभियान देश भर में चलाएगी.
14 अप्रैल को बाबा साहब की जयंती पर 'संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ' शपथ समारोह । AAP Delhi Convenor @AapKaGopalRai जी की Important Press Conference | LIVE https://t.co/mL7tJWQAQs
— AAP (@AamAadmiParty) April 13, 2024
उन्होंने कहा कि रविवार (14 अप्रैल) को बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर की जयती है. इस अवसर पर सीएम अरविंद केजरीवाल के संदेश और पार्टी की ओर लिए गए फैसलों के अनुरूप आम आमदी पार्टी संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ अभियान चलाएगी. आम आमदी पार्टी यह अभियान देश भर में चलाएगी.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केजरीवाल जी के संदेश के मुताबिक पार्टी ने निर्णय लिया था कि 14 अप्रैल 2024 को बाबा साहब के जन्मदिवस पर संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान में आम आदमी पार्टी के नेता, मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने का लेंगे निर्णय
आम आमदी पार्टी ने निर्णय लिया है कि कल 24 राज्यों की राजधानियों में संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ शपथ समारोह आयोजित किया जाएगा. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय राजधानी के सभी AAP सांसद, विधायक और नेता संविधान का प्रस्तावना पढ़ेंगे और बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की शपथ लेंगे.
सांसदों का निलंबन संविधान पर हमला नहीं तो क्या है?
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने नए संसद में एक साथ 150 से ज्यादा विपक्षी के सांसदों को निलंबित कर नया इतिहास बनाया. क्या ये संविधान पर हमला नहीं है? जिन राज्यों में विपक्ष की सरकार है, वहां लोग खरीदे जा रहे हैं. बीजेपी न झारखंड में मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर तोड़फोड़ करने की कोशिश की. ऐसा ही दिल्ली और पंजाब में हो रहा है. यही संविधान पर हमला है.